जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी (BSP) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने सतीश चंद्र मिश्रा के साथ भारत निर्वाचन आयोग (ECI) के आयुक्तों से मुलाकात की। यह मुलाकात नई दिल्ली स्थित निर्वाचन सदन में हुई।
भारत निर्वाचन आयोग ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल ‘एक्स’ पर तस्वीरें साझा करते हुए जानकारी दी। पोस्ट में लिखा गया: “मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और चुनाव आयुक्त डॉ. सुखबीर सिंह संधू तथा डॉ. विवेक जोशी ने आज नई दिल्ली स्थित निर्वाचन सदन में बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती और उनके प्रतिनिधिमंडल से बातचीत की।”
चुनावी प्रक्रिया को मजबूत करने पर चर्चा
एक प्रेस विज्ञप्ति में चुनाव आयोग ने बताया कि आयोग ने राजनीतिक दलों के साथ सीधी बातचीत का सिलसिला शुरू किया है। इसका उद्देश्य विभिन्न हितधारकों के साथ अधिक जुड़ाव और संवाद बढ़ाना है, ताकि चुनावी प्रक्रिया को और मजबूत किया जा सके। आयोग ने कहा कि इस पहल से राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय पार्टियों को अपनी चिंताओं और सुझावों को सीधे चुनाव आयोग के सामने रखने का अवसर मिलेगा।
आयोग ने बताया कि यह कदम मौजूदा कानूनी ढांचे के भीतर चुनावी प्रक्रिया को पारदर्शी और मजबूत बनाने की दिशा में एक और प्रयास है।
ये भी पढ़ें-पटना में कब और कितने देर के लिए होगा ब्लैकआउट, जानें DM ने क्या कहा
अब तक हुईं हजारों बैठकें
आयोग के अनुसार, इससे पहले कुल 4,719 सर्वदलीय बैठकें आयोजित की जा चुकी हैं। इनमें से 40 बैठकें मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) द्वारा, 800 बैठकें जिला निर्वाचन अधिकारी (DEO) द्वारा और 3,879 बैठकें निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (ERO) द्वारा की गईं। इन बैठकों में 28,000 से अधिक राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि शामिल हुए।इस बातचीत को चुनाव सुधारों और पारदर्शिता की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है। बता दे कि बसपा की ओर से इस पर कोई जानकारी नहीं दी.