Friday - 19 December 2025 - 5:00 PM

लखनऊ में मायावती की अहम बैठक, 15 जनवरी को ‘जनकल्याणकारी दिवस’ मनाएगी BSP

जुबिली न्यूज डेस्क

बहुजन समाज पार्टी (BSP) की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने शुक्रवार (19 दिसंबर 2025) को लखनऊ में पार्टी पदाधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक में उन्होंने संगठन और आगामी राजनीतिक गतिविधियों को लेकर कई अहम निर्देश दिए।

बैठक में यह तय किया गया कि हर साल की तरह इस बार भी 15 जनवरी को मायावती का जन्मदिन ‘जनकल्याणकारी दिवस’ के रूप में मनाया जाएगा। मायावती ने बताया कि उत्तर प्रदेश में यह कार्यक्रम मंडल स्तर पर आयोजित होगा, जबकि देश के अन्य राज्यों में इसे जोन स्तर पर मनाया जाएगा। इन कार्यक्रमों में संबंधित राज्यों के केंद्रीय कोऑर्डिनेटर और वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल होंगे।

वोटर लिस्ट SIR पर गंभीर निर्देश

मायावती ने चुनाव आयोग द्वारा कराए जा रहे वोटर लिस्ट के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को गंभीरता से लेने का निर्देश दिया। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि इस प्रक्रिया को पूरी तत्परता से पूरा कराया जाए। इसके साथ ही जरूरत पड़ने पर कुछ दिनों के लिए संगठनात्मक गतिविधियों को स्थगित करने के भी निर्देश दिए गए।

बिहार चुनाव का जिक्र

बैठक में मायावती ने हाल ही में संपन्न बिहार विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि सरकारी धन वितरण के जरिए चुनाव को प्रभावित करने का प्रयास बेहद गंभीर मामला है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के हित में ऐसे मामलों पर जल्द और ठोस कदम उठाए जाने चाहिए।

उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से बिहार चुनाव के अनुभवों से सबक लेने की अपील की और कहा कि भविष्य के चुनावों के लिए पूरी तैयारी जरूरी है। इसके साथ ही उन्होंने चुनाव प्रक्रिया और मतगणना को लेकर पार्टी कैडर को प्रशिक्षण देने पर भी जोर दिया।

पार्टी पदाधिकारियों को धन्यवाद

बैठक के अंत में मायावती ने सभी राज्यों के छोटे-बड़े पार्टी पदाधिकारियों का दिल से धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर के विचारों और संघर्ष को आगे बढ़ाने के लिए पार्टी कार्यकर्ता पूरे तन, मन और धन से समर्पित होकर काम कर रहे हैं, जो सराहनीय है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com