Thursday - 13 November 2025 - 3:48 PM

मायावती ने दिल्ली, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और गुजरात की पार्टी बैठक ली, संगठन और चुनावी तैयारी की समीक्षा

जुबिली न्यूज डेस्क 

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने मंगलवार को दिल्ली, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और गुजरात के पार्टी पदाधिकारियों के साथ राज्यवार बैठक की। बैठक में उन्होंने संगठन की स्थिति और आगामी चुनावों की तैयारियों की गहन समीक्षा की।

चुनावी रणनीति और संगठन पर जोर

बैठक के दौरान मायावती ने सभी राज्यों के समन्वयकों और प्रभारी नेताओं को जमीनी स्तर पर संगठन मजबूत करने और जनसंपर्क अभियान तेज करने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि बसपा की नीति और विचारधारा को घर-घर तक पहुँचाने के लिए कार्यकर्ताओं को सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए।

राज्यों में हो रही राजनीतिक हलचलों पर चर्चा

सूत्रों के मुताबिक, बैठक में दिल्ली, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और गुजरात की मौजूदा राजनीतिक परिस्थितियों पर भी चर्चा की गई।मायावती ने सभी पदाधिकारियों से कहा कि वे स्थानीय मुद्दों पर जनता के बीच सक्रिय रहें और संगठन को बूथ स्तर तक मज़बूत बनाएं।

ये भी पढ़ें-अब महिलाएं भी यूपी में कर सकेंगी ये काम, योगी सरकार ने उठाया बड़ा कदम

जल्द घोषित हो सकती है चुनावी रणनीति

पार्टी सूत्रों के अनुसार, इन बैठकों के बाद बसपा आने वाले महीनों में चारों राज्यों के लिए चुनावी रणनीति और उम्मीदवार चयन की प्रक्रिया शुरू कर सकती है।मायावती ने स्पष्ट कहा कि बसपा अपने दम पर सभी राज्यों में चुनाव लड़ेगी और दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यक समाज के हितों की आवाज़ उठाती रहेगी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com