न्यूज़ डेस्क
बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आनंद कुमार और उनकी पत्नी पर आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। आयकर विभाग ने उनके 400 करोड़ के बेनामी प्लाट को जब्त कर लिया है जो की दिल्ली से सटे इलाके नॉएडा में था। बता दें कि आनंद कुमार बसपा प्रमुख मायावती के भाई है।
बता दें कि आयकर विभाग आनंद कुमार की संपत्ति की जांच कर रहा था। इस जांच के दौरान आयकर विभाग के अधिकारियों को पता चला कि आनंद कुमार का नॉएडा में 28328 स्क्वायर मीटर का एक बेनामी प्लाट है। इस प्लाट की कीमत करीब चार सौ करोड़ रुपये है। इस प्लाट को जब्त करने का आदेश 16 जुलाई को विभाग की दिल्ली स्थित बेनामी निषेध इकाई (बीपीयू) ने जारी किया था। इसके बाद आज आयकर विभाग ने प्लॉट को जब्त कर लिया है।
प्रवर्तन निदेशालय भी कर रहा जांच
आयकर विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आनंद कुमार की कुछ और बेनामी सम्पति की जानकारी उनके पास है जिसको लेकर आगे कार्रवाई की जा सकती है। आयकर विभाग द्वारा की गई इस कार्रवाई की आंच मायावती तक पहुंच सकती है। इसके अलावा प्रवर्तन निदेशालय भी इस मामले में जांच कर रही है।
बढ़ गई कई गुना संपत्ति
आनंद कुमार कभी नोएडा प्राधिकरण में क्लर्क हुआ करते थे। लेकिन 2007 में मायावती के सत्ता में आने के बाद इनकी संपत्ति में तेजी से इजाफा हुआ। 2007 में मायावती की सरकार आने के बाद आनंद कुमार ने एक के बाद एक करीब 49 कंपनियां खोलीं। उनकी संपत्ति 7.1 करोड़ रुपये से बढ़कर1,316 करोड़ रुपये हो गई। 12 कंपनियां आयकर विभाग की जांच के दायरे में है।
नोटबंदी के दौरान आए चर्चा में
आपको बता दें कि नवंबर 2016 में नोटबंदी के दौरान आनंद कुमार चर्चा में आए थे। उनके खाते में अचानक 1.43 करोड़ रुपये जमा हुए थे। इसके बाद वो फिर से जांच एजेंसियों की नजर में आ गए थे। जांच एजेंसियां पहले भी कई बार आनंद के घर और दफ्तरों में छापेमारी कर चुकी हैं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal

