जुबिली न्यूज डेस्क
बसपा सुप्रीमो मायावती ने सपा पर जमकर हमला होला है। इसके साथ ही पीडीए की अपने ही ढंग से परिभाषा की है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि सपा द्वारा एनडीए के जवाब में पीडीए का राग अलापा जा रहा है। इन वर्गों के अति कठिन समय में भी केवल तुकबंदी के सिवा और कुछ नहीं है।

पीडीए का वास्तव में अर्थ
मायावती ने कहा कि इनके पीडीए का वास्तव में अर्थ परिवार दल एलाइंस है जिससे स्वार्थ में यह पार्टी सीमित है। इसलिए इन वर्गों के लोग जरूर सावधान रहें। बता दें कि बीते दिनों एक चैनल से बातचीत में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा था कि 2024 के लोकसभा चुनाव में एनडीए को पीडीए हराएगा। जिस पर बसपा प्रमुख ने टिप्पणी की है।
ये भी पढ़ें-मारा गया भारत का मोस्ट वॉन्टेड खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर
बिजली कटौती को लेकर साधा निशाना
यूपी में बिजली कटौती को लेकर भी उन्होने सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि यूपी में पिछले कई दिनों से जारी गर्मी की आफत में राजधानी समेत प्रदेश में बिजली की जबरदस्त कमी हो रही है। इससे लोग त्रस्त हैं। बलिया सहित अन्य जिलों से मौत की खबरें अति दुखद हैं। सरकार बिजली व्यवस्था सुधारे और अस्पताल में बिजली कटौती न करे।
ये भी पढ़ें-International Yoga Day 2023: योग दिवस की क्या है थीम? जानें क्यों मनाया जाता है
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
