स्पेशल डेस्क
लोकसभा चुनाव में बीजेपी एक बार फिर प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है। एग्जिट पोल ने जो दिखाया था वही सच साबित हुआ है। मोदी सरकार एक बार फिर सत्ता की कुर्सी पर काबिज होने जा रही है। एग्जिट पोल के आने के बाद से बीजेपी में खुशी की लहर थी जबकि कांग्रेस में डर का माहौल साफ देखा जा सकता था।
एग्जिट पोल के आंकड़े सही साबित हुए है। नतीजे नहीं आने तक कई तरह की अटकले लगायी जा रही थी। कहा तो यह भी गया था कि अगर कांग्रेस की कम सीट आई तो तीसरे मोर्चा की सरकार का गठन किया जायेगा लेकिन अब ये सब खत्म हो गया है और मोदी का क्रेज अब भी जनता में बना हुआ है।

बीजेपी को अब तक 344 सीटे मिलती दिख रही है। ऐसे में ममता बनर्जी और मायावती के पीएम बनने का सपना टूट गया है। दोनों ही सत्ता की शीर्ष कुर्सी पर बैठने का सपना देख रही थी। नतीजे आने से एक दिन पूर्व मायावती ने पीएम बनने की इच्छा जाहिर की थी तो दूसरी ओर कांग्रेस ने भी यह मान लिया था कि वह कही भी पीएम की रेस में नहीं है।
क्षेत्रीय पार्टी में मायावती सबसे अच्छा विकल्प साबित हो सकती है। कांग्रेस को लगता था कि ममता के मुकाबले मायावती को प्रधानमंत्री की रेस में आगे करने से उन्हें बाद में फायदा हो सकता है। चंद्रबाबू नायडू की कोशिश ममता और मायावती को मनाने में लगी रही थी। कुल मिलाकर चुनाव नतीजे आ चुके हैं और मोदी दोबारा वापसी करने जा रहे हैं। इस तरह से मायावती और ममता के पीएम बनने के सपने पर ग्रहण लग गया है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
