Thursday - 11 January 2024 - 5:51 PM

मौलवी ने नहीं कहा ‘जय श्रीराम’ तो चढ़ाई कार

न्यूज डेस्क

देश में कई हिस्सों से आए दिन जय श्री राम का नारा न लगाने पर पिटाई की खबरें आ रही है। कही मौलवी की पिटाई हो रही है तो कही किसी चिकित्सक को धमकाया जा रहा है।

कुछ दिनों पहले राजधानी दिल्ली में प्रतिष्ठित स्त्री रोग विशेषज्ञ और लेखक डॉ. अरुण गद्रे को दिल्ली के कनॉट प्लेस में कुछ युवकों ने उनसे पहले धर्म पूछा फिर जय श्रीराम का नारा लगवाया था। ऐसा ही एक मामला फिर दिल्ली में आया है।

यह भी पढ़ें : डॉक्टर से पूछा धर्म फिर लगवाए ‘जय श्री राम’ के नारे

दिल्ली के रोहिणी में एक मौलवी का आरोप है कि 20 जून को कार सवार तीन लोगों ने उन्हें जय श्रीराम का नारा लगाने को कहा, जिससे इनकार करने पर उन्हें कार से टक्कर मार दी। इस हमले में मौलवी के सिर, चेहरे और हाथ में गंभीर चोटें आई हैं।

वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि वह मौलवी के दावों की जांच कर रही है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ता ने कथित घटना की रिपोर्ट की है और पुलिस ने 337 और 279 धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि वे तीन लोगों का पता लगाने के लिए सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रहे हैं।

पुलिस में दर्ज शिकायत में शिकायतकर्ता मौलाना मोमिन (40) ने कहा कि यह घटना गुरुवार शाम को उस समय हुई, जब वह मस्जिद के मदरसे के पास टहल रहे थे। मोमिन रोहिणी सेक्टर 20 के एक स्थानीय मदरसे में पढ़ाते हैं।

यह भी पढ़ें : जय श्रीराम न बोलने पर मुस्लिम युवक की पिटाई

मोमिन का कहना है कि जब वह शाम को लगभग छह बजकर 45 मिनट पर मस्जिद की ओर जा रहे थे तो एक कार ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी। उन्होंने कहा कि ‘तीन लोगों ने मुझ से हाथ मिलाने की कोशिश की। मुझे उन के इरादों पर शक था लेकिन फिर भी मैंने उनसे हाथ मिलाया।’

मौलवी का कहना है कि तीनों ने उसके हालचाल के बारे में पूछा, जिसका उन्होंने जवाब दिया, ‘अल्लाह की कृपा से, मैं अच्छा हूं’। उन लोगों ने इस पर आपत्ति जताई और मौलवी से जय श्री राम का नारा लगाने को कहा, लेकिन मैंने जय श्री राम का नारा लगाने से इनकार कर दिया।

उन्होंने कहा, मैं वापस मस्जिद जाने लगा लेकिन मुझे एक वाहन ने टक्कर मारी। जमीन पर गिरते ही मैं होश खो बैठा। उन्होंने बताया कि वहां से गुजर रहे एक शख्स ने पुलिस का बुलाया और इसके बाद उन्हें सुल्तानपुरी के संजय गांधी अस्पातल ले जाया गया। मोमन ने 21 जून को एक औपचारिक शिकायत दर्ज कराई।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com