जुबिली न्यूज डेस्क
यूपी की राजधानी लखनऊ के पॉश इलाके हजरतगंज में स्थित प्रिंस मार्केट की चौथी मंजिल में गुरुवार सुबह 11 बजे आग लग गई. आग लगने की सूचना के बाद आधा दर्जन से अधिक दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग के बुझाने के प्रयास में जुटी. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर तो काबू पाया गया.अभी तक किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है. जिस वक्त आग लगी उस वक्त वहां संचालित हो रहे कोचिंग सेंटर में कई छात्र मौजूद थे.

जानकारी के मुताबिक़ आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है. आग की सूचना मिलते ही तमाम आला अधिकारियों के साथ ही एम्बुलेंस की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है, इसके अलावा प्रिंस मार्केट में कपड़ों की कई दुकानें भी हैं जहां ग्राहक और कर्मचारी मौजूद थे.
ये भी पढ़ें-Gujarat Election: गुजरात में 2 चरणों में होंगे चुनाव, 1 और 5 दिसंबर को वोटिंग; 8 को नतीजे
आग लगने के वक्त कई छात्र कोचिंग में थे मौजूद
बताया जा रहा है कि एक आरओ कंपनी के दफ्तर से आग लगी और फिर उसने चौथी मंजिल, फिर तीसरी और दूसरी मंजिल को अपने चपेट में ले लिया. बिल्डिंग में आग लगने के वक्त कोचिंग सेंटर चल रहे थे. बड़ी संख्या में छात्र भी मौजूद थे. जो लपटें उठते देख घबरा गए सभी छात्र सीढ़ियों के रास्ते नीचे उतर आए. डीसीपी के मुताबिक करीब आठ गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-मैनपुरी लोकसभा सीट से जानें किसे प्रत्याशी बना सकती है सपा
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
