जुबिली न्यूज डेस्क
लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से दिल दहला देने वाली खबर है. यहां के पीजीआई अस्पताल में भीषण आग लग गई. इस हादसे में सूरज नाम के शख्स की मौत हो गई है. जबकि, दो कर्मचारी झुलस गए हैं. आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड तुरंत मौके पर पहुंची.

फायर ब्रिगेड की छह गाड़ियां आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं. बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में एसजीपीजीआई में लगी आग की घटना का संज्ञान लिया. उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों और फायर बिग्रेड की टीमों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य तेजी से करने का निर्देश दिया.
ये भी पढ़ें-Dunki VS Salaar जानें कौन निकला आगे, अगले 3 दिन घमासान
उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाने और उचित उपचार देने का निर्देश दिया. सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है. दूसरी ओर, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा है कि अस्पताल में आग लगने के कारणों की उच्चस्तरीय जांच की जाएगी. उन्होंने प्रमुख सचिव को भी मौके पर निरीक्षण करने भेजा है. उन्होंने कहा है कि इस घटना का जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
