जुबिली न्यूज डेस्क
जयपुर, — राजस्थान की राजधानी जयपुर के सवाई मान सिंह (SMS) अस्पताल में सोमवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में आग लगने से 8 मरीजों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद अस्पताल परिसर में अफरातफरी मच गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने इस घटना पर गहरा शोक जताया है।
कैसे लगी आग?
एसएमएस अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर प्रभारी डॉ. अनुराग धाकड़ ने बताया कि हादसा ट्रॉमा आईसीयू में शॉर्ट सर्किट की वजह से हुआ। आग लगते ही वहां जहरीला धुआं फैल गया, जिससे मरीजों का दम घुटने लगा।ट्रॉमा आईसीयू में उस समय 11 मरीज भर्ती थे, जबकि सेमी-आईसीयू में 13 मरीज थे। डॉक्टर धाकड़ के अनुसार,“ट्रॉमा आईसीयू में शॉर्ट सर्किट से आग लगी और जहरीली गैसें फैल गईं। ज्यादातर मरीज गंभीर और बेहोशी की हालत में थे। टीम ने सभी को बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन आठ लोगों की जान नहीं बचाई जा सकी।”अस्पताल प्रशासन ने आग पर काबू पाने के बाद अन्य मरीजों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट कर दिया है।
पीएम मोदी ने जताया शोक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर गहरी संवेदना जताते हुए कहा,“राजस्थान के जयपुर में अस्पताल में लगी आग से हुई जनहानि अत्यंत दुखद है। जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी हार्दिक संवेदना है। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”पीएमओ की ओर से भी इस संबंध में आधिकारिक ट्वीट जारी किया गया है।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का बयान
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने हादसे को “हृदय विदारक” बताते हुए कहा,“जयपुर के सवाई मान सिंह अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में आग लगने से कई मरीजों की मृत्यु हृदय विदारक है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति और परिजनों को शक्ति प्रदान करें। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं।”
ये भी पढ़ें-Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की बड़ी अपडेट, आज शाम 4 बजे होगा तारीखों का ऐलान
राहत-बचाव और जांच के आदेश
फायर ब्रिगेड और पुलिस की कई टीमें मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया। प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। शुरुआती जांच में इलेक्ट्रिक शॉर्ट सर्किट को हादसे का कारण माना जा रहा है, लेकिन सटीक वजह फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगी।