जुबिली न्यूज डेस्क
तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले में पटाखा निर्माण इकाई में विस्फोट से छह मजदूरों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि यह विस्फोट केमिकल्स को मिलाने की प्रक्रिया के दौरान हुआ, जिससे एक रूम पूरी तरह से ध्वस्त हो गया. अधिकारियों के अनुसार, अग्निशमन और बचाव विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई.

पटाखा बनाने वाली यह फैक्ट्री अप्पानायाकनपट्टी पंचायत के बोम्मयपुरम गांव में है, जिसे बालाजी नामक व्यक्ति चलाता है. यह घटना उस समय हुई जब फैक्ट्री में काम चल रहा था और कर्मचारी अपने नियमित काम पर लगे हुए थे. मृतक की पहचान वेलमुरुगन, नागराज, कन्नन, कामराज, शिवकुमार और मीनाक्षी सुंदरम के रूप में की गई, जो विस्फोट में जलकर मर गए. इसके अलावा, एक अन्य शख्स को गंभीर स्थिति में विरुधुनगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें-महाकुंभ 2025 का आधिकारिक X हैंडल सस्पेंड, जताई जा रही ये संभावनाए
इससे पहले भी तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले में पटाखा बनाने वाली फैक्ट्री में विस्फोट के कई मामले सामने आये हैं. मई 2024 में विरुधुनगर जिले के शिवकाशी में सेंगामालापट्टी के पास एक पटाखा निर्माण इकाई में हुए हादसे में पांच महिलाओं सहित नौ मजदूरों की मौत गई थी. उस विस्फोट में पटाखे रखने वाले सात कमरे जलकर खाक हो गए थे. फरवरी 2024 को एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हआ था, जिसमें 10 लोगों की मौत और इतनी ही लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
