प्रमुख संवाददाता
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कई जिले योगी सरकार की कोशिशों से कोरोना मुक्त हो चुके हैं। राज्य के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि यह उत्तर प्रदेश के लिए खुशी की बात है कि हमारे कई जिले कोरोना से पूरी तरह से मुक्त हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि इन जिलों को कोरोना मुक्त करने के लिए पुलिस, प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और सफाई कर्मियों ने मिलजुलकर कार्य किया है।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लॉक डाउन की वजह से आर्थिक रूप से परेशान होने वाले श्रमिकों को एक-एक हज़ार रुपये तत्काल देने का फैसला किया और सरकार ने 23 लाख मजदूरों में 237 करोड़ रुपये बाँट दिए। सरकार ने कोरोना से निबटने के लिए मास्क बनाने वाली इकाइयों को तो क्रियाशील किया ही साथ ही सैनेटाइज़र और पीपीई किट बनाने वाली इकाइयों को भी क्रियाशील किया। मुख्यमंत्री के कड़े निर्देश के बाद सैनेटाइज़र की कालाबाजारी को रोका गया और उसके दामों पर लगाम कसी गई ताकि यह आम लोगों की पहुँच में आसान हो जाए।
प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में अब कोरोना वायरस संक्रमण के 869 मामले सक्रिय हैं। सरकार और स्वास्थ्य विभाग की लगातार कोशिश है कि जल्दी से जल्दी कोरोना वायरस संक्रमण पर पूरी तरह से रोक लगा दी जाए।
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					