जुबिली स्पेशल डेस्क
अपनी ही धरती पर न्यूजीलैंड के द्वारा मिली शिकस्त से भारतीय फैंस काफी दुखी है और अब टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर रवाना हो रही है।
कीवियों से मिली हार से भारतीय टीम के विश्व चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचने के चांस काफी कम होते हुए नजर आ रहे हैं। ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर रवाना होने से पहले टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने प्रेस वार्ता कर मीडिया के सवालों के पूरे जवाब दिये। उन्होंने विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर खुलकर जवाब दिया।

इस बीच टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और मशहूर कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने विवादित ट्वीट कर हंगामा मचा दिया है। संजय मांजरेकर ने यहां तक कह दिया कि गौतम गंभीर को बात करनी नहीं आती, उनकी जगह रोहित या अगरकर को इस काम के लिए भेजना चाहिए।
मांजरेकर ने ट्वीट कर लिखा, ‘गौतम गंभीर की प्रेस कॉन्फ्रेंस देखी। गौतम गंभीर को इस तरह की ड्यूटी से अलग रखना बीसीसीआई के लिए समझदारी वाला फैसला होगा। उन्हें पर्दे के पीछे ही काम करने दें। उनके (गंभीर) पास ना सही शब्द हैं, ना ही सही तमीज है कि वो उनसे बात कर पाएं। मीडिया से बातचीत करने के लिए रोहित और अगरकर सही हैं।’
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
