- नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 8 मार्च को होगा
जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। त्रिपुरा में नई सरकार का गठन बहुत जल्द होने वाला है। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। इसके साथ ही माणिक साहा को फिर से त्रिपुरा का मुख्यमंत्री बनाने की तैयारी चल रही है क्योंकि सोमवार को बीजेपी ने विधायक दल का नेता चुन लिया है।

इस तरह से मुख्यमंत्री को लेकर चल रहा सस्पेंस अब खत्म हो गया है। इस तरह से माणिक साहा दूसरी बार सीएम बनने जा रहे हैं। ये उनका दूसरा कार्यकाल होगा। 60 सदस्यीय विधानसभा में 32 सीटें जीतकर स्पष्ट बहुमत हासिल किया है जबकि उसके सहयोगी दल इंडिजीनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा ने एक सीट पर जीत दर्ज की।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
