जुबिली स्पेशल डेस्क
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लगाते हुए बड़ा बयान जारी किया है। पिछले कई हफ्तों से उनकी शादी को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार चर्चाएँ हो रही थीं। अब स्मृति ने इंस्टाग्राम पर आधिकारिक बयान जारी करते हुए पुष्टि की है कि उनकी पलाश मुछल के साथ शादी रद्द हो चुकी है।
स्मृति मंधाना ने कहा शादी रद्द कर दी गई है’
मंधाना ने लिखा पिछले कुछ हफ्तों से मेरे जीवन को लेकर कई अटकलें लग रही थीं। मैं बेहद निजी व्यक्ति हूं, लेकिन अब यह स्पष्ट करना आवश्यक है कि शादी रद्द कर दी गई है। मैं चाहती हूं कि यह मामला यहीं समाप्त हो जाए। कृपया दोनों परिवारों की गोपनीयता का सम्मान करें और हमें इस परिस्थिति से उबरने का समय दें।”
उन्होंने आगे लिखा:“मेरे जीवन का सबसे बड़ा उद्देश्य हमेशा देश के लिए खेलना और भारत को जीत दिलाना रहा है। मेरा पूरा ध्यान क्रिकेट पर ही रहेगा।”
23 नवंबर को होनी थी शादी, लेकिन…स्मृति और पलाश की शादी 23 नवंबर 2025 को महाराष्ट्र के सांगली में तय थी।लेकिन:स्मृति के पिता को अचानक हार्ट-अटैक जैसे लक्षण दिखे उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। तनाव के चलते पलाश मुछल भी बीमार पड़ गएइसके बाद शादी अनिश्चितकाल के लिए टाल दी गई।अब स्मृति ने आधिकारिक तौर पर इसे रद्द कर दिया है।

पलाश मुछल ने भी पोस्ट करते हुए कहा: “मैंने अपने निजी रिश्ते से पीछे हटने का फैसला किया है। मेरे लिए यह समय बेहद कठिन है। झूठी अफवाहों और आधारहीन बातों ने स्थिति को और खराब किया है। मेरी टीम उन लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी जो गलत जानकारी फैला रहे हैं।”उन्होंने आगे यह भी कहा कि समाज को बिना पुष्टि के किसी के व्यक्तिगत जीवन पर टिप्पणी करने से बचना चाहिए।

Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
