जुबिली न्यूज डेस्क
सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपने दिल-लुमिनाती टूर को लेकर चर्चा में हैं. आज लखनऊ के इकाना स्टेडियम में उनका कंसर्ट होना है. लेकिन इससे पहले ही स्टेडियम के मैनेजमेंट को नोटिस जारी हो गया है. दिलजीत दोसांझ के शो में भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा होने की उम्मीद है. ऐसे में पहले नगर निगम ने सफाई के हवाले से अहम कदम उठाया है.

नगर निगम ने लखनऊ के इकाना स्टेडियम मैनेजमेंट को नोटिस जारी किया है. ये नोटिस स्वच्छ भारत मिशन को फॉलो करने को लेकर भेजा गया है. कूड़ा-कचरे के मैनेजमेंट को लेकर जारी किए गए इस नोटिस में परिसर के अंदर सूखा और गीला कूड़ा अलग करने का आदेश दिया गया है.
ये भी पढ़ें-जेपी नड्डा के मल्लिकार्जुन खड़गे को लिखे पत्र पर कांग्रेस ने दिया जवाब
नोटिस में दिए गए हैं ये आदेश
लखनऊ के इकाना स्टेडियम मैनेजमेंट को जो नोटिस दिया गया है उसमें नगर निगम की एडवाजरी का पालन न करने की बात कही गई है. नोटिस में गीले कूड़े को परिसर के अंदर साइंटीफिक टेक्निक से डिस्पोज करने के निर्देश दिए गए हैं. जानकारी के मुताबिक एनजीटी ऐसे मामलों की निगरानी खुद कर रहा है. नोटिस जारी होने की तारीख से 5 दिनों के अंदर कूड़ा डिस्पोज न करने पर कार्रवाई की जाएगी. नगर निगम सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट नियमावली 2016 के तहत इकाना स्टेडियम मैनेजमेंट के खिलाउ एक्शन ले सकती है.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
