जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है। दरअसल उनकी सुरक्षा पर बड़ी चूक हुई है।
स्थानीय मीडिया के अनुसार सीएम ममता के कोलकाता स्थित आवास के पास एक शख्स हथियार के साथ अंदर घुसने की कोशिश करता हुआ पाया गया है लेकिन शुक्रवार को पुलिस ने उस शख्स का गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान उसके पास हथियार मिले हैं।

कोलकाता पुलिस आयुक्त विनीत गोयल ने इस पूरी मामले पर मीडिया को बताया है कि “कोलकाता पुलिस ने सीएम ममता बनर्जी के आवास के पास एक व्यक्ति को रोका है, जिसकी पहचान शेख नूर आलम के रूप में हुई है, जब वह गली में प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था।
पुलिस ने आगे कहा कि उसके पास से एक बंदूक, एक चाकू और प्रतिबंधित पदार्थ के अलावा विभिन्न एजेंसियों के कई आईडी कार्ड बरामद हुए है।
इतना ही नहीं उसकी कार पर पुसिल का स्टिकर भी लगा हुआ था। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और पकड़े गए शख्स से कड़ी पूछताछ की जा रही है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
