जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि चार राज्यों के विधानसभा चुनाव जीतकर सरकार बना लेने के बावजूद इस बार बीजेपी के लिए राष्ट्रपति का चुनाव आसान नहीं होगा. उन्होंने कहा कि देश के कुल विधायकों का पचास फीसदी भी बीजेपी के पास नहीं है. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी जैसे दल चुनाव हारकर भी मज़बूत हुए हैं और वह बीजेपी की दिक्कत बढ़ाएंगे.

ममता बनर्जी ने कहा कि खेल अभी खत्म नहीं हुआ है. इस बार राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष की ताकत को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता क्योंकि संसद के अलावा विधानसभाओं की ताकत भी राष्ट्रपति का चुनाव करती हैं.
यह भी पढ़ें : डिफेन्स कारीडोर पर पूरा ध्यान केन्द्रित कर रही है योगी सरकार
यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव तक मुफ्त राशन बांटने वाली है योगी सरकार
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : …तब अखिलेश यादव जाग रहे होते तो आज मुख्यमंत्री होते
2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों में ममता पूरी ताकत से जुटी हुई हैं. वह विपक्ष का ऐसा मोर्चा तैयार कर रही हैं जो बीजेपी को पटखनी दे सके. ममता ने कहा कि बंगाल की क़ानून व्यवस्था की सराहना करते हुए बंगाल पुलिस की तारीफ़ की और कहा कि बंगाल जैसे राज्य अब केन्द्र की सत्ताधारी बीजेपी से लड़ने की तैयारी कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें : व्यापारियों ने मौलाना खालिद रशीद को दी होली की मुबारकबाद
यह भी पढ़ें : भर व राजभर को मिल सकता है अनुसूचित जनजाति का दर्जा
यह भी पढ़ें : इन आतंकियों ने फैला लिया है देश के दस राज्यों में अपना जाल
यह भी पढ़ें : शरजील इमाम के खिलाफ देशद्रोह का केस चलेगा
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					