Wednesday - 28 January 2026 - 1:55 PM

ममता बनर्जी का बड़ा बयान, सुप्रीम कोर्ट निगरानी में जांच की मांग

जुबिली न्यूज डेस्क 

बारामती (महाराष्ट्र): महाराष्ट्र के बारामती में हुए भीषण विमान हादसे में उपमुख्यमंत्री अजित पवार के निधन के बाद देशभर में शोक की लहर है। जहां एक ओर दिग्गज नेता श्रद्धांजलि दे रहे हैं, वहीं दूसरी ओर हादसे को लेकर जांच की मांग तेज हो गई है। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के बाद अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी इस हादसे पर सवाल उठाए हैं।

ममता बनर्जी का तीखा बयान

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एनसीपी नेता अजित पवार के असामयिक निधन पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा,
“मैं हैरान हूं कि आज देश में न तो आम लोग सुरक्षित हैं और न ही राजनीतिक नेता। यह बेहद चिंताजनक है।”

ममता बनर्जी ने इस हादसे की सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच की मांग करते हुए तोड़फोड़ या साजिश की आशंका से भी इनकार नहीं किया। उन्होंने कहा कि सच्चाई सामने आनी चाहिए और दोषियों को बख्शा नहीं जाना चाहिए।

एकनाथ शिंदे ने भी मांगी जांच

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पहले ही इस विमान हादसे की गहन जांच की मांग कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि यह हादसा बेहद गंभीर है और इसके हर पहलू की जांच जरूरी है।

CM फडणवीस बोले- राज्य में शोक का माहौल

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “अजित पवार की विमान हादसे में मौत राज्य के लिए अपूरणीय क्षति है। उनके जैसा अनुभवी और मजबूत नेता खोना बेहद दुखद है। निजी जीवन में वे मेरे अच्छे मित्र थे।”

उन्होंने बताया कि वह एकनाथ शिंदे के साथ बारामती रवाना होंगे और इस घटना की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को दे दी गई है, जिन्होंने गहरा दुख व्यक्त किया है।

कैसे हुआ हादसा?

बुधवार सुबह अजित पवार को लेकर जा रहा चार्टर्ड विमान बारामती एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में अजित पवार समेत 5 लोगों की मौत हो गई।

सूत्रों के मुताबिक उड़ान के दौरान ही विमान में तकनीकी खराबी आ गई थी। पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को Mayday कॉल कर इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी थी। दूसरी बार लैंडिंग की कोशिश के दौरान विमान में आग लग गई और तेज धमाके के साथ हादसा हो गया।

ये भी पढ़ें-आखिरी पल में Mayday कॉल, अजित पवार की पहचान चश्मे-घड़ी से हुई

AAIB करेगी हादसे की जांच

इस विमान दुर्घटना की जांच अब एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) करेगी। AAIB की टीम जल्द ही घटनास्थल का दौरा कर हादसे के कारणों की जांच करेगी। साथ ही DGCA की टीम भी मौके पर पहुंच सकती है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com