जुबिली न्यूज डेस्क
पश्चिम बंगाल विधानसभा में गुरुवार को जमकर हंगामा हुआ। सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायकों के बीच तीखी नोकझोंक के बाद स्थिति इतनी बिगड़ गई कि मार्शल को बुलाना पड़ा। इस दौरान बीजेपी विधायकों और मार्शल के बीच भी धक्का-मुक्की हुई। हंगामे के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी को निलंबित कर दिया।

ममता बनर्जी का बीजेपी पर तीखा हमला
विधानसभा में हंगामे के बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा कि बीजेपी “बांग्ला-बिरोधी और बंगाल विरोधी” पार्टी है, जो राज्य की जनता के मुद्दों पर चर्चा नहीं चाहती।
ममता बनर्जी ने कहा, “बीजेपी भ्रष्टों और वोट चोरों की पार्टी है। संसद में भी हमने देखा कि हमारे सांसदों को परेशान करने के लिए सीआईएसएफ का इस्तेमाल किया गया। लेकिन बंगाल में एक दिन ऐसा जरूर आएगा, जब बीजेपी का एक भी विधायक विधानसभा में नहीं बैठेगा। लोग इन्हें वोट नहीं देंगे।”
“मोदी-शाह सरकार गिरेगी”
सीएम ममता ने दावा किया कि केंद्र में प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व वाली सरकार जल्द ही गिर जाएगी। उन्होंने कहा, “बस कुछ दिन इंतजार कीजिए, बीजेपी को जनता सत्ता से बाहर कर देगी।”
“बीजेपी को शर्म आनी चाहिए”
ममता ने आगे कहा कि बीजेपी सदन में उन्हें बोलने नहीं देती। उन्होंने कहा, “अगली बार जब बीजेपी बोलेगी तो हम भी उन्हें ‘चोर-चोर’ कहकर बोलने नहीं देंगे। बंगालियों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करने की जगह बीजेपी केवल हंगामा करती है। इन्हें शर्म आनी चाहिए।”
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
