Tuesday - 4 November 2025 - 7:15 PM

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में बड़ा ट्रेन हादसा, 4 की मौत, कई घायल

जुबिली स्पेशल डेस्क

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में मंगलवार शाम एक बड़ा रेल हादसा हो गया। जयरामनगर स्टेशन के पास गेवरा रोड-बिलासपुर (68733) मेमू लोकल ट्रेन की एक मालगाड़ी से आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसा शाम करीब 4 बजे गटोरा और बिलासपुर स्टेशन के बीच अप लाइन पर हुआ।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, चार लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि दो से तीन यात्री गंभीर रूप से घायल हैं। सभी घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। रेलवे प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य तुरंत शुरू कर दिया है। मौके पर वरिष्ठ अधिकारी और बड़ी संख्या में कर्मचारी मौजूद हैं, और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

कैसे हुआ हादसा

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसे के वक्त दोनों ट्रेनों की टक्कर इतनी जोरदार थी कि आसपास का इलाका दहल गया। पैसेंजर ट्रेन का एक कोच मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गया। स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य में जुट गए। घायलों को रेस्क्यू टीम की मदद से बाहर निकालकर एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा गया।

रेलवे प्रशासन की कार्रवाई

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) के अधिकारियों ने बताया कि हादसे के चलते अप लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है। सभी संसाधनों को घटनास्थल पर भेज दिया गया है। हादसे की वजह का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दिए गए हैं।

रेलवे के महाप्रबंधक तरुण प्रकाश और बिलासपुर मंडल के रेल प्रबंधक राजमल खोईवाल भी मौके पर पहुंचे हैं। रेलवे की मेडिकल टीम ने घायलों को प्राथमिक इलाज देने के बाद अस्पतालों में भर्ती कराया।

हेल्पलाइन नंबर जारी

  • रेलवे ने यात्रियों और उनके परिजनों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं —
  • चंपा जंक्शन: 808595652
  • रायगढ़: 975248560
  • पेंड्रा रोड: 8294730162

रेलवे ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी आपात जानकारी या सहायता के लिए इन नंबरों पर संपर्क करें।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com