जुबिली न्यूज डेस्क
झारखंड के साहिबगंज जिले के बरहरवा रेलवे लोडिंग यार्ड में गुरुवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। पत्थर से लदी एक मालगाड़ी के कई डिब्बे अचानक अनियंत्रित होकर लुढ़क गए और एक खड़ी मालगाड़ी से टकरा गए, जिससे भारी अफरा-तफरी मच गई।
कैसे हुआ हादसा?
जानकारी के अनुसार, यार्ड में पत्थर से भरे डिब्बे एक मालगाड़ी में लोड किए गए थे। गाड़ी खड़ी थी, लेकिन अचानक ही रैक में लगे डिब्बे खुद-ब-खुद आगे की ओर लुढ़कने लगे। तेज रफ्तार में डिब्बे दूसरी खड़ी मालगाड़ी से टकरा गए और पटरी से उतर गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कई डिब्बे एक-दूसरे पर चढ़ते चले गए, जिससे घटनास्थल पर धमाके जैसी आवाजें सुनाई दीं और स्थानीय लोग बड़ी संख्या में मौके पर जमा हो गए।
कोई हताहत नहीं, लेकिन बड़ा नुकसान
हादसे में किसी व्यक्ति के घायल या मृत होने की कोई सूचना नहीं है, जो राहत की बात है। हालांकि, इस दुर्घटना में रेलवे को भारी नुकसान पहुंचा है। कई डिब्बों और पटरी को क्षति पहुंची है।
लापरवाही के संकेत
रेलवे सूत्रों के अनुसार, यह हादसा ब्रेकिंग सिस्टम की विफलता या तकनीकी लापरवाही के कारण हो सकता है। मामले की जांच के लिए रेलवे के तकनीकी दल को मौके पर बुलाया गया है, जो हादसे के कारणों का परीक्षण कर रहे हैं।
प्रशासन की त्वरित कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी, स्थानीय प्रशासन, और सुरक्षा बल मौके पर पहुंचे और राहत एवं मरम्मत कार्य शुरू करवा दिया गया है। रेलवे ट्रैक को फिर से चालू करने के लिए बचाव टीमों को लगाया गया है और यार्ड में फिलहाल लोडिंग-लोडिंग कार्यों को स्थगित कर दिया गया है।
बरहरवा रैक यार्ड में यह घटना भले ही किसी बड़ी जान-माल की क्षति में नहीं बदली, लेकिन यह रेलवे प्रबंधन की गंभीर लापरवाही और सुरक्षा में खामी को उजागर करती है। यदि समय रहते कंट्रोल न किया गया होता, तो यह एक भीषण रेल हादसा बन सकता था।