जुबिली न्यूज डेस्क
अमेरिका में Government Shutdown 2025 को खत्म करने की दिशा में बड़ी राहत मिली है। US Senate ने रविवार को शटडाउन खत्म करने के समझौते (Shutdown Deal) को पारित कर दिया है, जिससे 40 दिनों से चल रहे सरकारी गतिरोध (Government Deadlock) के समाप्त होने का रास्ता साफ हो गया है। यह अमेरिकी इतिहास का सबसे लंबा शटडाउन बताया जा रहा है।

US Senate ने पारित किया Shutdown Agreement
रिपोर्ट्स के अनुसार, Democrats और Republicans के बीच सप्ताहांत में वॉशिंगटन (Washington) में हुई लंबी बैठक के बाद कई डेमोक्रेट सांसदों ने रिपब्लिकन नेताओं के साथ मिलकर समझौते के पक्ष में वोट दिया।
यह फैसला अमेरिकी सरकार को पुनः शुरू (Government Reopen) करने की दिशा में एक बड़ी प्रगति (Major Breakthrough) माना जा रहा है।
अब House of Representatives में वोटिंग बाकी
हालांकि सीनेट से यह बिल पास हो गया है, लेकिन सरकारी सेवाओं (Federal Services) को फिर से शुरू करने और फेडरल कर्मचारियों (Federal Employees) को वेतन बहाली का लाभ मिलने से पहले इस समझौते को House of Representatives में भी पास होना आवश्यक है।
Shutdown 2025 का असर
-
अक्टूबर से जारी इस US Government Shutdown की वजह से लगभग 14 लाख संघीय कर्मचारी (Federal Workers) बिना वेतन काम कर रहे हैं या बिना वेतन छुट्टी पर हैं।
-
कई सरकारी विभाग और सेवाएं (Government Services) ठप पड़ी हैं।
-
राष्ट्रीय सुरक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन और सामाजिक सेवाओं (National Security, Health & Transport) पर गंभीर असर पड़ा है।
Shutdown क्यों हुआ था?
यह शटडाउन मुख्य रूप से बजट आवंटन (Budget Allocation) और नीतिगत मतभेदों (Policy Differences) के कारण हुआ।Democrats और Republicans के बीच संघीय फंडिंग (Federal Funding Bill) पर सहमति नहीं बन पाई, जिसके चलते Government Funding Bill पास नहीं हो सका और शटडाउन लागू करना पड़ा।
क्या अब सरकार खुलेगी?
अब सबकी निगाहें US House Voting पर हैं। अगर यह समझौता वहां से भी पारित हो जाता है, तो जल्द ही:
-
सरकारी कामकाज दोबारा शुरू होगा,
-
कर्मचारियों को वेतन मिलेगा,
-
और फेडरल सर्विसेज (Federal Services) फिर से सामान्य होंगी।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
