Wednesday - 22 October 2025 - 5:40 PM

फर्रुखाबाद में बड़ा विमान हादसा टला: उड़ान भरते समय रनवे से फिसला प्राइवेट जेट

जुबिली न्यूज डेस्क 

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां एक बड़ा विमान हादसा टल गया. बताया जा रहा है कि कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र स्थित हवाई पट्टी पर एक प्राइवेट जेट उड़ान भरते वक्त अनियंत्रित होकर रनवे से बाहर निकल गया और झाड़ियों में जा घुसा. गनीमत यह रही कि विमान में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं.

रनवे से फिसला जेट, हादसे में कोई हताहत नहीं

यह हादसा उस वक्त हुआ जब प्राइवेट जेट टेकऑफ के दौरान असंतुलित हो गया. रनवे पर रफ्तार पकड़ते समय विमान का नियंत्रण बिगड़ गया और वह झाड़ियों की ओर चला गया. घटना के तुरंत बाद मौके पर अफरातफरी मच गई. हालांकि, विमान में सवार सभी यात्री और दोनों पायलट सुरक्षित बच गए, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया.

विमान में कौन थे सवार

जानकारी के अनुसार, यह प्राइवेट जेट एक बियर फैक्ट्री के एमडी अजय अरोड़ा का था, जो निरीक्षण के लिए फर्रुखाबाद आए थे. उनके साथ एसबीआई हेड सुमित शर्मा, डीपीओ राकेश टीकू और दो पायलट — कैप्टन नसीब वामल और प्रतीक फर्नांडीज भी विमान में सवार थे.

प्रशासन मौके पर पहुंचा, जांच शुरू

हादसे की जानकारी मिलते ही एसडीएम, डीएसपी, फायर ब्रिगेड और थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया. स्थानीय प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाया जा रहा है कि जेट रनवे से बाहर कैसे गया — तकनीकी खराबी या पायलट की गलती, इसकी जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें-बिहार चुनाव में अब AI वीडियो पर भी निगरानी, सुप्रीम कोर्ट ने जारी की गाइडलाइन

बड़ा हादसा टल गया

गनीमत यह रही कि हादसे में किसी को भी कोई चोट नहीं आई और विमान में आग लगने जैसी स्थिति नहीं बनी. अधिकारियों ने मौके पर विमान की सुरक्षा और तकनीकी जांच के निर्देश दिए हैं.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com