जुबिली न्यूज डेस्क
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां सुरक्षाबलों के एक बड़े ऑपरेशन में 8 नक्सली मारे गए हैं। मुठभेड़ सुबह क़रीब साढ़े नौ बजे होने की खबर है। मुठभेड़ को लेकर विस्तृत जानकारी अभी प्रतीक्षित है। जानकारी के मुताबिक, नारायणपुर जिले के माड़ क्षेत्र में पिछले दो दिनों से सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है।

इस संयुक्त ऑपरेशन में नारायणपुर, कोंडागांव, कांकेर और दंतेवाड़ा जिलों के डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड), एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स), और आईटीबीपी (इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस) की 53वीं बटालियन शामिल है।
यह ऑपरेशन नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए चलाया जा रहा है। अबूझमाड़ क्षेत्र, जो घने जंगलों और दुर्गम पहाड़ियों से घिरा है, नक्सलियों के लिए एक प्रमुख गढ़ माना जाता है। इस मुठभेड़ की घटनाओं के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान तेज कर दिया है। नक्सलियों के खिलाफ इस तरह के ऑपरेशन सुरक्षा बलों के लिए चुनौतीपूर्ण होते हैं, लेकिन क्षेत्र में कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक हैं। आधिकारिक पुष्टि और विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है, इसी के बाद मुठभेड़ की पूरी तस्वीर सामने आ सकेगी।
आधिकारिक जानकारी मिली है कि अबूझमाड़ में चल रहे एनकाउंटर में चार जिले की पुलिस शामिल है, जो नक्सलवाद का सफाया करने के प्रयास में जॉइंट ऑपरेशन चला रही है। नारायणपुर-कोण्डागांव-कांकेर-दन्तेवाड़ा की डीआरजी, एसटीएफ और आईटीबीपी 53वीं वाहिनी का बल इस मुठभेड़ में शामिल है।
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					