जुबिली न्यूज़ डेस्क
भोपाल। मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने आज कहा कि राज्य में आज 1205 नए प्रकरण सामने आए और 5023 संक्रमित स्वस्थ घोषित किए गए। उन्होंने मीडिया से कहा कि पॉजीटिविटी रेट घटकर 1.59 प्रतिशत और रिकवरी रेट 96 प्रतिशत हो गयी।
उन्होंने कहा कि आज खंडवा जिले में एक भी नया प्रकरण नहीं आया। प्रदेश में संक्रमण अब नियंत्रण की स्थिति में है। अब राज्य अनलॉक की स्थिति में आ गया है।
ये भी पढ़े: पंजाब कांग्रेस में क्या सबकुछ ठीक है
ये भी पढ़े: सुप्रीम कोर्ट ने केन्द्र से माँगा नीतिगत दस्तावेज़

डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने साथ ही राज्य के नागरिकों से अनुरोध किया कि भविष्य में भी कोरोना वायरस को काबू में बनाए रखने के लिए हम सबको मिलकर अनुशासन और धैर्य रखते हुए जीवन जीना है।
उन्होंने पुलिस कर्मचारियों की सराहना करते हुए कहा कि कोरोना संकटकाल के समय पुलिस कर्मचारियों ने अपनी जान की परवाह किए बगैर अपनी ड्यूटी पूरी शिद्दत से निभायी।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
