Tuesday - 18 November 2025 - 8:44 PM

अयोध्या में बड़ा धमाका, सीएम योगी ने जताया शोक, जांच के आदेश 

जुबिली न्यूज डेस्क 

 रामनगरी अयोध्या में गुरुवार शाम पगला भारी गांव में एक भीषण धमाके ने पूरे इलाके को दहला दिया। एक घर में हुए विस्फोट से मकान के परखच्चे उड़ गए, जिससे 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में 3 बच्चे और 2 वयस्क शामिल हैं, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।

 कैसे हुआ हादसा?

गुरुवार शाम करीब 6 बजे गांव के एक मकान में अचानक जोरदार धमाका हुआ।

  • धमाके की आवाज 1 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी।

  • आसपास के 3 से 4 मकानों में दरारें पड़ गईं और खिड़की-दरवाजे टूट गए।

  • धमाके के बाद घर का मलबा 500 मीटर दूर तक बिखर गया।

  • 2 लोग देर रात तक मलबे में फंसे हुए थे, जिन्हें रेस्क्यू टीम ने निकालने का प्रयास किया।

स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर राहत-बचाव कार्य शुरू किया।

 शुरुआती जांच में क्या निकला सामने?

प्राथमिक जांच में विस्फोट का कारण गैस सिलेंडर लीक या अवैध पटाखों का भंडारण माना जा रहा है।
सीओ शैलेंद्र सिंह ने बताया कि,“अब तक 5 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कई घायल हैं। राहत कार्य जारी है।”

डीएम अयोध्या ने कहा कि मृतकों के परिवारों को ₹4-4 लाख की आर्थिक सहायता दी जाएगी और घायलों का इलाज सरकारी खर्चे पर कराया जाएगा।

 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का शोक संदेश

सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस दर्दनाक हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई।
उन्होंने कहा,“अयोध्या की दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुखद है। प्रभु श्रीराम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति और परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।”

सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि —

  • घायलों को तुरंत जिला अस्पताल या लखनऊ ट्रॉमा सेंटर भेजा जाए।

  • बेहतर और नि:शुल्क इलाज सुनिश्चित किया जाए।

  • मृतकों के परिजनों को सरकारी मुआवजा शीघ्र दिया जाए।

मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि —

“राज्य सरकार इस संकट की घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है।”

ये भी पढ़ें-असम में बीजेपी को झटका,  इस्तीफे के — 2026 चुनावों से पहले बढ़ी चुनौती 

मौके पर प्रशासन और राहत कार्य

डीएम, एसपी और फायर ब्रिगेड की टीम देर रात तक मौके पर डटी रही।

  • मलबा हटाने के लिए जेसीबी मशीनें लगाई गईं।

  • एनडीआरएफ और एसडीआरएफ टीमों ने भी राहत कार्य में सहयोग किया।

  • घायल लोगों को अयोध्या जिला अस्पताल और लखनऊ ट्रॉमा सेंटर भेजा गया।

अयोध्या के पगला भारी गांव में हुए इस भीषण धमाके ने पूरे क्षेत्र को हिला कर रख दिया है। शुरुआती जांच में गैस सिलेंडर या अवैध पटाखों का विस्फोट संभावित कारण बताया जा रहा है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटना को लेकर गंभीरता से संज्ञान लिया और सभी पीड़ित परिवारों को मदद का आश्वासन दिया है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com