Wednesday - 17 September 2025 - 5:14 PM

EVM बैलट पेपर पर बड़ी बदलाम, अब दिखेंगी उम्मीदवारों की रंगीन फोटो

जुबिली न्यूज डेस्क 

चुनाव आयोग ने ईवीएम (EVM) बैलट पेपर के लिए नई गाइडलाइन जारी की है. इस बार बैलट पेपर में कई अहम बदलाव किए गए हैं, जिनकी शुरुआत बिहार से हो रही है.

अब रंगीन फोटो के साथ होगा मतदान

नई गाइडलाइन के मुताबिक, अब ईवीएम बैलट पेपर पर पहली बार उम्मीदवारों की रंगीन तस्वीरें लगाई जाएंगी. इससे मतदाताओं को अपने पसंदीदा उम्मीदवार को पहचानने में आसानी होगी.

सीरियल नंबर होगा और साफ

इसके अलावा बैलट पेपर पर दिए जाने वाले सीरियल नंबर पहले से अधिक स्पष्ट और बड़े होंगे. इसका उद्देश्य यह है कि मतदाताओं को भ्रम न हो और मतदान प्रक्रिया और ज्यादा पारदर्शी बने.

बिहार से शुरू होगी नई व्यवस्था

चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया है कि इन नई गाइडलाइंस को सबसे पहले बिहार के आगामी चुनावों में लागू किया जाएगा. इसके बाद इसे धीरे-धीरे पूरे देश में लागू किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-EVM बैलट पेपर पर बड़ी बदलाम, अब दिखेंगी उम्मीदवारों की रंगीन फोटो

पारदर्शिता और सुविधा पर जोर

चुनाव आयोग के अधिकारियों का कहना है कि इस फैसले से मतदान प्रक्रिया में पारदर्शिता बढ़ेगी और आम मतदाता को मतदान में आसानी होगी. खासकर ग्रामीण इलाकों और अनपढ़ मतदाताओं के लिए यह बदलाव बेहद उपयोगी साबित होगा.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com