जुबिली न्यूज डेस्क
नई दिल्ली | दिल्ली के जैतपुर इलाके में एक पुरानी दीवार गिरने से 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे के वक्त भारी बारिश हो रही थी, जिससे दीवार की नींव कमजोर हो गई और वह अचानक भरभराकर झुग्गियों पर गिर गई।

कहां हुआ हादसा?
यह हादसा जैतपुर के एक पुराने मंदिर के पास हुआ, जहां बगल में कुछ झुग्गियां बनी हुई थीं, जिनमें कबाड़ी परिवार रहते थे। घटना देर रात उस समय हुई जब ज्यादातर लोग अपने घरों में सो रहे थे। बारिश के कारण मंदिर की पुरानी दीवार अचानक ढह गई और झुग्गियों पर आ गिरी।
क्या बोले अधिकारी?
साउथ ईस्ट दिल्ली की एडिशनल डीसीपी ऐश्वर्या शर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा:“यहां एक पुराना मंदिर है और उसके साथ झुग्गियां बनी हुई हैं। बारिश के चलते दीवार गिर गई और 8 लोग मलबे में दब गए थे। उन्हें तुरंत निकालकर अस्पताल भेजा गया, लेकिन दुर्भाग्यवश 7 लोगों की जान नहीं बचाई जा सकी। राहत और बचाव कार्य अब भी जारी है।”
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
फायर ब्रिगेड, NDRF और पुलिस की टीमों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर मलबा हटाने का काम शुरू किया। स्थानीय लोगों की मदद से कई घायलों को निकाला गया और नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।प्रशासन ने झुग्गियों को अब खाली करा दिया है ताकि भविष्य में इस तरह की कोई और घटना न हो।
बारिश बनी मुसीबत
दिल्ली में बीते 24 घंटों से लगातार भारी बारिश हो रही है, जिससे कई जगह जलभराव और मकानों की दीवारें गिरने जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं। मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों के लिए भी अलर्ट जारी किया है।
दुखद और चिंताजनक
इस हादसे ने फिर एक बार शहर में बने जर्जर भवनों और अस्थायी बस्तियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि प्रशासन को पहले ही इस इलाके की स्थिति के बारे में सूचित किया गया था, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
