जुबिली स्पेशल डेस्क
अक्टूबर में होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया का एलान कर दिया गया है। इस टीम की कमान विराट कोहली को सौंपी गई जबकि टीम का उपकप्तान रोहित शर्मा को बनाया गया है।
उधर पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर से संन्यास लेने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर बड़ी खबर आ रही है। दरअसल भारतीय क्रिकेट कट्रोल बोर्ड ने टी-20 विश्व कप के लिए महेंद्र सिंह धोनी को भारतीय टीम का नया मेंटर बनाया है।
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में 17 अक्टूबर से शुरू होने वाले टी20 विश्व कप के लिए टीम एलान करने के दौरान इस बात की जानकारी दी है।

उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि ‘पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी टी-20 विश्व कप के लिए टीम के मेंटर (मार्गदर्शक) होंगे। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि ‘मैंने उनसे दुबई में बात की थी।
उन्होंने केवल विश्व कप टी20 के लिए मेंटर बनने पर सहमति दी थी और मैंने अपने सभी साथियों से इस संबंध में चर्चा की और सभी इस पर सहमत हैं। मैंने कप्तान (विराट कोहली) और उपकप्तान (रोहित शर्मा) से बात की और सभी सहमत हैं।

15 सदस्यीय टीम इस प्रकार है
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह , भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी.
स्टैंडबाय खिलाड़ी
श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर
कप्तान धोनी की उपलब्धियां
1 क्रिकेट वर्ल्ड कप (2011)
1 टी-20 वर्ल्ड कप (2007)
1 चैम्पियंस ट्रॉफी (2013)
3 आईपीएल खिताब (2010, 2011, 2018)
2 चैम्पियंस लीग टी-20 खिताब (2010, 2014)
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में प्रदर्शन
10,773 वनडे रन, विकेट के पीछे 444 शिकार
4,876 टेस्ट रन, विकेट के पीछे 294 शिकार
1,617 टी-20 इंटरनेशनल रन, विकेट के पीछे 91 शिकार
कप्तानी के मामले में उन्होंने 60 टेस्ट, 200 वन डे और 72 टी-20 में देश के लिए कप्तानी की है। इतना ही नहीं उनकी कप्तानी में भारत ने 27 टेस्ट,110 वन डे, 41 टी-20 मुकाबलों में जीत दर्ज की है।
ओवरऑल धोनी ने 350 वन डे मुकाबले में 50.58 की औसत 10773 रन बनाये हैं। इस दौरान उन्होंने दस शतक भी लगाये हैं।महेंद्र सिंह धोनी ने 190 आईपीएल मैचों में 42.21 की औसत से 4432 रन बनाए हैं, जिसमें 23 अर्धशतक शामिल हैं। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 84 रन रहा।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
