न्यूज डेस्क
महाराष्ट्र में एक नए राजनीतिक युग की शुरुआत हो रही है। जो ठाकरे परिवार अभी तक पर्दे के पीछे से सत्ता चलाता था, अब वह फ्रंटफुट पर आ गया है। एक महीने से चल रहे राजनीतिक घटनाक्रम के खत्म होने पर उद्धव ठाकरे का मुख्यमंत्री बनना तय हो गया है। गुरुवार देर शाम उद्धव मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। मंगलवार को देवेंद्र फडणवीस-अजित पवार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।

मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की. इस दौरान उनके साथ पत्नी रश्मी ठाकरे भी साथ रहीं।
इस बीच सबके मन में एक ही सवाल है कि उद्धव ठाकरे के अलावा गुरुवार को और कौन-कौन विधायक मंत्री पद की शपथ लेगा। सूत्रों से जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक तीनों दलों से कुल 26 प्रमुख नेताओं के नाम सामने आए हैं, जो मंत्री बन सकते हैं।
इनमें शिवसेना से जहां 8 नेताओं के नाम शामिल हैं, वहीं एनसीपी और कांग्रेस के 9-9 नेताओं के नाम मंत्रीपद के लिए सामने आए हैं। संभावित मंत्रियों के नाम में शिवसेना की तरफ से एकनाथ शिंदे, दिवाकर रावते, सुभाष देसाई, अब्दुल सत्तार, रामदास कदम, तानाजी सावंत, दीपक केसरकर और गुलाबराव पाटिल का नाम आगे चल रहा है। साथ ही आदित्य ठाकरे का नाम भी सबको चौंका सकता है।

वहीं, एनसीपी की तरह से धनंजय मुंडे, जितेंद्र आव्हाड, जयंत पाटिल, छगन भुजबल, हसन मुश्रीफ, अनिल देशमुख, दिलीप वळसे पाटील, मकरंद पाटील और राजेश टोपे का नाम आगे चल रहा है।
इसके अलावा कांग्रेस की तरफ से अशोक चव्हाण, पृथ्वीराज चव्हाण, बाळा साहेब थोरात, विजय वडेट्टीवार, केसी पाडवी, विश्वजीत कदम, यशोमती ठाकूर, सतेज बंटी पाटील और सुनिल केदार की चर्चा हो रही है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
