जुबिली स्पेशल डेस्क
दिल्ली प्रीमियर लीग, महाराजा टी20 ट्रॉफी और आंध्रा प्रीमियर लीग के बाद अब यूपी टी20 लीग का तीसरा सीजन जबरदस्त अंदाज में शुरू हो चुका है।
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में 17 अगस्त से शुरू हुए टूर्नामेंट के पहले ही मुकाबले में मेरठ मैवरिक्स के स्टार बल्लेबाज माधव कौशिक ने ऐसा तूफानी प्रदर्शन किया जिसने दर्शकों को सीटों से खड़े होने पर मजबूर कर दिया।
बारिश की वजह से मैच में देरी हुई, लेकिन जैसे ही खेल शुरू हुआ, रिंकू सिंह की कप्तानी वाली मेरठ की टीम ने धीरे-धीरे लय पकड़नी शुरू की। हालांकि ओपनर स्वास्तिक चिकारा ने धीमी पारी खेलते हुए 27 गेंदों पर 19 रन बनाए, लेकिन अक्षय दुबे ने 44 रनों की तेज़ पारी खेलकर लय दी।

असल धमाका तब हुआ जब 12वें ओवर में माधव कौशिक मैदान पर उतरे। आते ही उन्होंने कानपुर स्ट्राइकर्स के गेंदबाजों की जमकर खबर ली और महज 18 गेंदों में अर्धशतक पूरा कर लिया। चौकों-छक्कों की बरसात करते हुए माधव ने सिर्फ 31 गेंदों में नाबाद 95 रन ठोक डाले, जिसमें 10 चौके और 7 छक्के शामिल थे। यानी उनके 82 रन सिर्फ बाउंड्री से आए।
माधव ने ऋतुराज शर्मा के साथ मिलकर 130 रनों की जबरदस्त साझेदारी की। ऋतुराज ने भी 36 गेंदों में नाबाद 60 रन जड़कर टीम का स्कोर 2 विकेट पर 225 तक पहुंचाया।
कानपुर की ओर से गेंदबाज पूरी तरह बेबस नजर आए और सिर्फ राहुल शर्मा थोड़े किफायती साबित हुए, जिन्होंने 4 ओवर में 30 रन दिए लेकिन कोई विकेट नहीं ले सके।
Masterclass by @madhavkaushik_3#IndianCricket #MeerutMavericks #RuknaManaHai#JhuknaManaHai#UPT20League #UPT20LeagueSeason3 #UPCricket pic.twitter.com/VKdTZk3F6v
— MeerutMavericks (@Meerutmavericks) August 17, 2025