- बसंत पंचमी के अमृत स्नान पर त्रिवेणी में उमड़ा जन समुद्र
- महाकुम्भ में नागा संन्यासियों के साथ ही देश विदेश के करोड़ों श्रद्धालु बने अमृत स्नान के साक्षी
- हर-हर गंगे के जयघोष से गूंजा संपूर्ण महाकुम्भ क्षेत्र
- सुरक्षा के पुख्ता इंतजामों के बीच दिव्य और भव्य रहा अमृत स्नान
- सीएम योगी के निर्देश पर सुरक्षा के बेहद पुख्ता इंतजाम
- डीआईजी और एसएसपी समेत सभी आलाधिकारी ने मौके पर रहकर की व्यवस्थाओं की निगरानी
महाकुम्भनगर. बसंत पंचमी के पवित्र अवसर पर सोमवार को त्रिवेणी संगम में अमृत स्नान के लिए आस्था का जनसमुद्र उमड़ पड़ा। महाकुम्भ के तीसरे अमृत स्नान पर करोड़ों श्रद्धालु देर रात से ही पुण्य की कामना के साथ संगम की रेत पर एकत्रित होने लगे।
हर-हर गंगे, बम बम भोले और जय श्री राम के गगनभेदी उद्घोष से पूरा मेला क्षेत्र गूंज उठा। सीएम योगी के विशेष निर्देश पर सुरक्षा के ऐसे पुख्ता इंतजाम रहे कि परिंदा भी पर न मार सके। यहां डीआईजी और एसएसपी खुद मैदान में उतरकर व्यवस्थाओं की निगरानी कर रहे थे।
हाथ में गदा-तलवार, महाकुंभ में गूंजा हर-हर महादेव का जयकार, अमृत स्नान पर जनसैलाब#VasantPanchami #बसंतोत्सव_महाकुम्भ@myogiadityanath#महाकुंभ_2025_प्रयागराज #basantpanchami2025 #basantpanchmi #बसंत_पंचमी #महाकुम्भ pic.twitter.com/12iCxrbAIq
— syed mohammad abbas (@syedmohammadab1) February 3, 2025
स्नान के बाद दान-पुण्य करते नजर आए श्रद्धालु
श्रद्धालुओं के साथ साधु-संत, महामंडलेश्वर और देश-विदेश से आए भक्त संगम में पवित्र डुबकी लगाते नजर आए। इसके साथ ही सुरक्षा के बेहद कड़े इंतजाम किए गए थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अमृत स्नान के लिए अद्भुत और दिव्य महाकुम्भ की सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई। यातायात पूरी तरह सुचारु रहा और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ा। स्नान के बाद श्रद्धालु दान-पुण्य करते दिखे।
महाकुम्भ का डिजिटल स्वरूप बना आकर्षण का केंद्र
बसंत पंचमी पर अमृत स्नान के दौरान महाकुम्भ का डिजिटल स्वरूप भी आकर्षण का केंद्र रहा। जहां हर व्यक्ति इस दिव्य अनुभूति को अपने कैमरे में सुरक्षित करने के लिए उत्साहित नजर आया। संगम तट पर फूल-मालाओं से लदे संतों पर उत्साहित श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया। जिससे पूरे महाकुम्भ का माहौल और भव्य बन गया।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
