Sunday - 28 September 2025 - 8:25 PM

1 अक्टूबर से चैलेंजर ट्रॉफी के साथ लखनऊ के क्रिकेट सीजन की होगी शुरुआत, देखें पूरे सीजन का कार्यक्रम यहां

  • लखनऊ क्रिकेट एसोसिएशन ने जारी किया 2025-26 घरेलू सीजन का कैलेंडर
  • नई प्रतिभाओं को निखारने पर रहेगा सीएएल का विशेष फोकस

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। राजधानी में क्रिकेट गतिविधियों को गति देने व सुव्यवस्थित आयोजन की दिशा में अहम कदम बढ़ाते हुए क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ (सीएएल) ने वर्ष 2025-26 के घरेलू क्रिकेट सत्र का कैलेंडर जारी कर दिया है।

सीजन की शुरुआत 1 अक्टूबर 2025 से स्पोर्ट्स गैलेक्सी ग्राउंड पर होने वाले चैलेंजर ट्रॉफी के मैचों से होगी। बोर्ड ट्रॉफी की तर्ज पर होने वाले इस टूर्नामेंट में तीन टीमों के मध्य सात मैच खेले जाएंगे। चैलेंजर ट्रॉफी स्पोर्ट्स गैलेक्सी के तेजस मल्होत्रा द्वारा प्रायोजित है।

इसके साथ ही अक्टूबर माह में ही 21वीं बीबीडी ए, बी व सी डिवीजन लीग की भी शुरुआत हो जाएगी। वहीं आईपीएल की तर्ज पर लखनऊ प्रीमियर लीग का आयोजन अगले साल फरवरी में किया जाएगा। इस बारे में आयोजित प्रेस वार्ता में क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ (सीएएल) के अध्यक्ष डा.नवनीत सहगल ने कई महत्वपूर्ण जानकारियां साझा करते हुए आगामी सीजन के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस बार सीएएल का विशेष फोकस नई प्रतिभाओं को सामने लाने पर है।

इसके लिए अधिक से अधिक मैचों का आयोजन किया जाएगा ताकि युवाओं को बड़े स्तर पर अपनी क्षमता दिखाने का मौका मिले।

उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि घरेलू क्रिकेट में प्रतिस्पर्धात्मक माहौल को मजबूत किया जाए, टूर्नामेंट के प्रारूप को और व्यवस्थित बनाया जाए तथा उत्तर प्रदेश की क्रिकेट प्रतिभाओं के विकास को बढ़ावा मिले।

आज प्रेस वार्ता के दौरान सीएएल के सचिव केएम खान, संयुक्त सचिव एसपी सिंह, विकास पाण्डेय, नईम चिश्ती, सुभांष कुमार सहित कार्यकारिणी सदस्य राकेश सिंह, कमर हुसैन, इशरत अली, सुमित गुप्ता उपस्थित थे।

सीएएल 2025-26 घरेलू क्रिकेट सत्र कार्यक्रम

  • सीएएल चैलेंजर ट्रॉफी अंडर-23, 2025 – 1 अक्टूबर 2025
  • सिराज खान मेमोरियल अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट 2025-26 – अक्टूबर 2025
  • छठीं ऑल इंडिया जेकेपी ट्रॉफी 2025 – (तारीख अभी तय नहीं)
  • सीएएल इंटर ऑफिस क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 – अक्टूबर/नवंबर 2025
  • लखनऊ प्रीमियर लीग – फरवरी 2026
  • 21वीं बीबीडी ए, बी व सी डिवीजन लीग 2025-26 – अक्टूबर 2025
  • अंडर-14 ट्रायल और ट्रायल मैच 2025-26 – अक्टूबर 2025
  • द्वितीय जीसीआरजी सीनियर महिला क्रिकेट लीग 2025-26 – 3 नवंबर 2025
  • द्वितीय सैयद नावेद शेर मेमोरियल महिला क्रिकेट लीग 2025 – 2 जनवरी 2026
  • तृतीय एमएल मिश्रा क्रिकेट टूर्नामेंट (सी डिवीजन) – 1 जनवरी 2026
  • सीएएल महिला अंडर-18 क्रिकेट लीग 2026 – 2 फरवरी 2026
  • सीएएल अंडर-15 क्रिकेट लीग 2026 (राजा विजय कुमार त्रिपाठी की स्मृति में) – 2 फरवरी 2026
  • सीएएल अंडर-18 क्रिकेट लीग 2026 – 2 मार्च 2026
  • चतुर्थ सीएएल अंडर-22 क्रिकेट लीग 2026 (करीम चिश्ती की स्मृति में) – 2 अप्रैल 2026
  • पुरुष सीनियर, अंडर-23, अंडर-19, अंडर-16 ट्रायल और ट्रायल मैच 2026-27 – अप्रैल व मई 2026
  • महिला सीनियर, अंडर-23, अंडर-19, अंडर-15 ट्रायल और ट्रायल मैच 2026-27 – अप्रैल व मई 2026
  • डॉ. अंशुल आलोक मेमोरियल अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट 2026 – मई व जून 2026
  • 19वीं टिम्बर ट्रॉफी टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट 2026 – फरवरी या मई 2026
  • डॉ. अखिलेश दास गुप्ता टी-20 ट्रॉफी 2026 – जून 2026
  • सीएएल कॉर्पोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट 2025-26 – तारीख अभी तय नहीं
Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com