- ओपन सीनियर प्रदेश स्तरीय आमंत्रण पुरुष हैंडबॉल प्रतियोगिता
लखनऊ। मेजबान लखनऊ ने शानदार रणनीति व तेजतर्रार खेल के दम पर ओपन सीनियर प्रदेश स्तरीय आमंत्रण पुरुष हैंडबॉल प्रतियोगिता में अमेठी हास्टल को 29-25 से हराकर खिताबी जीत दर्ज की। वहीं गोरखपुर व मऊ को संयुक्त तीसरा स्थान मिला।
उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय व क्षेत्रीय खेल कार्यालय लखनऊ के तत्वावधान में केडी सिंह बाबू स्टेडियम स्थित भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी क्रीड़ा संकुल में संपन्न प्रतियोगिता के फाइनल में लखनऊ ने अमेठी हास्टल के खिलाफ मध्यांतर तक 14-10 की मामूली बढ़त बनाए रखी थी।

इस मैच में दोनों ही टीमों ने बेहतरीन खेल दिखाया लेकिन लखनऊ को अनुभवी खिलाड़ियों के टीम में होने का फायदा मिला। लखनऊ के लिए शुभम सरोज ने सर्वाधिक नौ गोल दागे। वही विक्रांत ने 6, डेविड ने 4 जबकि मनकेश व निहाल ने 3-3 गोल करने मे सफलता हासिल की। दूसरी ओर अमेठी हास्टल के लिए अजीत राज व अभिषेक ने 6-6 जबकि कामरान ने 4 व आकाश यादव ने 3 गोल किए।
प्रतियोगिता के समापन व पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि अनिमेष सक्सेना (कार्यकारी प्रधानाचार्य, गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज एवं क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी लखनऊ मंडल) ने विजेताओं को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्द्धन किया।
समारोह में विशिष्ट अतिथि के रुप में जीएस राणा (अंतर्राष्ट्रीय हैंडबॉल खिलाड़ी) और धीरेंद्र शुक्ला (सचिव बलिया ओलंपिक एसोसिएशन) उपस्थित रहे।
इस अवसर पर लखनऊ टीम के कोच मो.तौहीद (अंतर्राष्ट्रीय हैंडबॉल कोच), जिम्नास्टिक कोच रविकांत यादव, लक्ष्मण अवार्डी हैंडबॉल खिलाड़ी मोहित यादव व बड़ी संख्या में खेल प्रेमी भी मौजूद रहे।
इससे पूर्व सुबह के सत्र में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबलों में लखनऊ ने गोरखपुर को 27-13 से और अमेठी हास्टल ने मऊ को 24-21 से हराकर फाइनल में स्थान सुरक्षित किया था।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
