जुबिली न्यूज डेस्क
लखनऊ में लगातार बढ़ रहे लंबित ई-चालानों को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस और परिवहन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की तैयारी कर ली है। चालान न भरने वालों पर अब कड़ी कानूनी कार्रवाई शुरू होने वाली है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि 50 से अधिक चालान वाले वाहनों को सीज किया जाएगा, जबकि 1 से 10 तक के चालान लंबित होने पर डीएल (ड्राइविंग लाइसेंस) और वाहन पंजीकरण निरस्त कर दिया जाएगा।

10 महीनों में 12 लाख चालान, सिर्फ 23 हजार ने भरा जुर्माना
पिछले 10 महीनों में लखनऊ में कुल 12 लाख से अधिक ई-चालान जारी किए गए, लेकिन इन में से मात्र 23 हजार वाहन चालकों ने ही जुर्माना भरा। बढ़ती बकाया चालानों की संख्या को देखते हुए विभाग सख्त हो गया है।
पुलिस ने RTO को भेजी बकाएदार वाहनों की सूची
ट्रैफिक पुलिस ने चालान बकाएदार वाहनों की विस्तृत सूची तैयार कर RTO को भेज दी है। इस सूची के आधार पर उन वाहनों पर कार्रवाई की जाएगी, जिन पर चालान की राशि लंबित है।
ये भी पढ़ें-बिहार चुनाव में सेलिब्रिटी उम्मीदवारों को बड़ा झटका, सिर्फ मैथिली ठाकुर ने दर्ज की जीत
पहले चरण में 654 वाहन चिह्नित
कार्रवाई के पहले चरण में 654 वाहनों को चिह्नित किया गया है। इनमें से कई वाहनों पर 50 से अधिक चालान लंबित पाए गए हैं। विभाग जल्द ही इन पर सीजिंग की प्रक्रिया शुरू करेगा।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
