लखनऊ। सरल डांगी के शानदार चार विकेट की बदौलत लखनऊ स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब ने प्रेम प्रकाश दुआ स्मारक नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में यूपी रेंजर्स क्लब को 6 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। यह मुकाबला उत्तर रेलवे स्टेडियम में खेला गया।
यूपी रेंजर्स ने बनाए 132 रन
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए यूपी रेंजर्स ने 19 ओवरों में सभी विकेट खोकर 132 रन बनाए।
-
विश्वाम – 28 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 28 रन
-
आकाश सरकार – 13 गेंदों में 4 चौके लगाकर 17 रन
-
मोहम्मद जीशान – 21 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 33 रन
-
अमन अंसारी – 10 गेंदों में 2 चौकों के साथ 15 रन
लखनऊ स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब की ओर से
-
सरल डांगी – 4 विकेट
-
विनोद और आयुष्मान – 1-1 विकेट
लखनऊ स्पोर्ट्स की जवाबी पारी
लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ स्पोर्ट्स ने 19.4 ओवर में 4 विकेट खोकर 136 रन बना लिए और मुकाबला जीत लिया।
-
अधर दुआ – 37 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 41 रन
-
चंद्र – 47 गेंदों में 5 चौकों के साथ 36 रन
-
एक्स्ट्रा रन – 34 रन का योगदान
पुरस्कार वितरण व सम्मान
-
सरल डांगी को मैन ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट घोषित किया गया
-
अधर दुआ को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का पुरस्कार
-
देवांश त्रिपाठी और विश्वाम को यूथ प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट
-
अमन अंसारी को सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर घोषित किया गया
मुख्य अतिथि रहे कीर्ति प्रकाश मिश्रा
पुरस्कार वितरण समारोह में पूर्व डिवीजनल स्पोर्ट्स सचिव (उत्तर रेलवे लखनऊ) कीर्ति प्रकाश मिश्रा, पूर्वांचल क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव एस.एम. अरशद, और नदीम अहमद विशेष रूप से उपस्थित रहे।