लखनऊ। उत्तर रेलवे स्टेडियम में खेले गए वर्षा ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में लखनऊ स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब ने बुल्स क्रिकेट क्लब को 7 विकेट से शिकस्त देकर खिताब अपने नाम कर लिया। जीत के हीरो बने विशेष चतुर्वेदी, जिन्होंने महज 14 रन देकर 5 विकेट चटकाए और ‘मैन ऑफ द मैच’ घोषित किए गए।
पहले बल्लेबाजी करते हुए बुल्स क्लब की टीम 18.5 ओवर में 109 रनों पर सिमट गई। आयुष (52), लवनीश कुमार (25) और अमन अंसारी (22) ने कुछ कोशिश जरूर की, लेकिन टीम बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर सकी।
लखनऊ स्पोर्ट्स क्लब की ओर से शौर्य सिन्हा और आयुष्मान तिवारी ने 2-2 विकेट झटके। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए सरल डांगी (नाबाद 52 रन) और महादेव (नाबाद 36 रन) की शानदार बल्लेबाजी के दम पर टीम ने सिर्फ 14 ओवर में 3 विकेट पर 111 रन बनाकर जीत हासिल की।
बुल्स क्लब की ओर से आकाश सरकार ने 2 और लवनीश ने 1 विकेट लिया।
टूर्नामेंट में सरल डांगी को ‘बेस्ट बैट्समैन’, शौर्य सिन्हा को ‘बेस्ट बॉलर’ और आरोही विश्वकर्मा व महादेव को ‘इमर्जिंग प्लेयर’ का खिताब दिया गया।
पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि डॉ. प्रवीण कुमार श्रीवास्तव (बलरामपुर हॉस्पिटल), कीर्ति प्रकाश मिश्रा और डॉ. नेहा त्रिपाठी ने विजेताओं को सम्मानित किया।