लखनऊ। लखनऊ साइकिलिंग संघ के तत्वाधान में लखनऊ रोड साइकिलिंग टीम के चयन के लिए ट्रायल अब आगामी 20 अक्टूबर, 2021 को पिपरी घाट जनेश्वर पार्क बंधा पर सुबह 6 बजे से आयोजित होगा।
इस दौरान रोड श्रेणी में बालक, बालिका व महिला, पुरुष के लिए क्रॉस कन्ट्री एवं टाइम ट्रायल वर्गों में खिलाड़ियों के प्रदर्शन की परख होगी।

लखनऊ साइकिलिंग संघ के सचिव अनुराग बाजपेयी के अनुसार पहले यह ट्रायल 17 अक्टूबर को इको गार्डन में होना था जिसे अपरिहार्य कारणों के चलते स्थगित कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि ट्रायल में भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ी लखनऊ साइकिलिंग संघ के उपाध्यक्ष कैप्टन अक्षय से मोबाइल नंबर 9695557777 या 9450094594 पर संपर्क कर सकते है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
