Tuesday - 30 December 2025 - 9:47 PM

लखनऊ प्रीमियर लीग: ट्रायल खत्म, अब खिलाड़ियों की नीलामी की बारी

  • ऑक्शन जनवरी में, ट्रायल के बाद 500 खिलाड़ियों की एंट्री

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ. लखनऊ के क्रिकेट को नई ऊंचाई देने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए ही लखनऊ प्रीमियर लीग (एलपीएल) का आयोजन किया जा रहा है।

इस बहुप्रतीक्षित लीग के लिए खिलाड़ियों की नीलामी जनवरी माह में प्रस्तावित है, जिसमें करीब 500 क्रिकेटर नीलामी प्रक्रिया से गुजरेंगे। एलपीएल का पहला संस्करण मार्च माह में लखनऊ में आयोजित किए जाने की संभावना है।

आईपीएल की तर्ज पर लखनऊ में पहली बार आयोजित की जा रही एलपीएल, क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ (सीएएल) की सोच का परिणाम है जबकि इसका प्रबंधन पेशेवर खेल आयोजन प्रबंधन कंपनी क्वैड स्पोर्ट्स द्वारा किया जा रहा है।

लीग के लिए चार दिवसीय ट्रायल की शुरुआत गत 26 दिसंबर को स्पोर्ट्स गैलेक्सी अकादमी, लखनऊ में हुई थी। हालांकि खिलाड़ियों के उत्साह को देखते हुए यह ट्रायल एक दिन के लिए बढ़ा दिया गया जो मंगलवार को संपन्न हुआ। ट्रायल के दौरान कुल 1200 खिलाड़ियों ने अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया।

ट्रायल में खिलाड़ियों की प्रतिभा का आंकलन पूर्व भारतीय क्रिकेटर एवं सीएएल की चयन समिति के चेयरमैन ज्ञानेंद्र पाण्डेय, पूर्व रणजी ट्रॉफी क्रिकेटर आरिश आलम और अभिनव दीक्षित की निगरानी में किया गया।

वहीं ट्रायल के दोरान सभी छह फ्रेंचाइज़ियों के स्काउट्स मौजूद रहे और उन्होंने अपनी-अपनी फ्रेंचाइज़ियों के लिए प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की पहचान की। एलपीएल की छह फ्रेंचाइज़ियां हैं लखनऊ चैलेंजर्स, लखनऊ पैंथर्स, लखनऊ एसेज़, लखनऊ लायंस, लखनऊ नवाब्स और लखनऊ स्ट्राइकर्स।

ट्रायल को लेकर क्वैड स्पोर्ट्स के सीईओ आकाश उपाध्याय ने कहा कि खिलाड़ियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला और बड़ी संख्या में क्रिकेटर इसमें शामिल हुए।

हमें उम्मीद है कि मार्च में एलपीएल का पहला संस्करण सफल रहेगा और जल्द ही खिलाड़ियों की नीलामी का कार्यक्रम घोषित किया जाएगा।

उन्होंने आगे कहा कि हम एलपीएल के पहले संस्करण के भव्य व सफल आयोजन के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं और सीएएल के साथ मिलकर इस आयोजन को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। यह टूर्नामेंट लखनऊ के खेल प्रेमियों के लिए बेहद रोमांचक साबित होगा।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com