जुबिली स्पेशल डेस्क
क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ ने लखनऊ प्रीमियर लीग के आयोजन की भी घोषणा कर दी। अगले साल फरवरी में होने वाले इस टूर्नामेंट के बारे में क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ के अध्यक्ष नवनीत सहगल ने बताया कि आईपीएल की तर्ज पर भव्य तरीके से होने वाली इस लीग में 6 टीमों के बीच कुल 18 मैच खेले जाएंगे।
उन्होंने कहा कि यह लीग युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का सुनहरा अवसर देगी और जो खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करेंगे, उन्हें भविष्य में बड़े टूर्नामेंटों में मौका मिलेगा।
अब प्रदर्शन के आधार पर होगा खिलाड़ियों का चयन
क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ (सीएएल) ने इंटर जिला टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ियों के सीधे चयन और ट्रायल के लिए नए मानदंड जारी कर दिए हैं जिसके लिए बल्लेबाजों और गेंदबाजों (स्पिनर और पेसर) के लिए प्रदर्शन का मानक बीबीडी की लीग में किए प्रदर्शन को तय कर दिया गया है।
सीएएल का कहना है कि इन मानदंडों के ज़रिए खिलाड़ियों की क्षमता का निष्पक्ष मूल्यांकन होगा और बेहतर प्रतिभाओं को मौका मिल सकेगा।

इंटर जिला क्रिकेट : बल्लेबाज के लिए
बीबीडी ए डिवीजन (9 मैच) : 500 रन
बीबीडी बी डिवीजन (8 मैच) : 600 रन
बीबीडी सी डिवीजन (9 मैच) : 650 रन
स्पिनर के लिए
ए डिवीजन (9 मैच) : 27 विकेट
बी डिवीजन (8 मैच) : 30 विकेट
सी डिवीजन (9 मैच) : 35 विकेट
तेज गेंदबाज के लिए
ए डिवीजन (9 मैच) : 25 विकेट
बी डिवीजन (8 मैच) : 27 विकेट
सी डिवीजन (9 मैच) : 32 विकेट
ट्रायल्स में चयन के मानदंड : बल्लेबाज के लिए
बीबीडी ए डिवीजन (9 मैच) : 270 रन
बीबीडी बी डिवीजन (8 मैच) : 300 रन
बीबीडी सी डिवीजन (9 मैच) : 360 रन
स्पिनर के लिए
ए डिवीजन (9 मैच) : 12 विकेट
बी डिवीजन (8 मैच) : 14 विकेट
सी डिवीजन (9 मैच) : 16 विकेट
तेज गेंदबाज के लिए
ए डिवीजन (9 मैच) : 11 विकेट
बी डिवीजन (8 मैच) : 12 विकेट
सी डिवीजन (9 मैच) : 14 विकेट
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
