जुबिली स्पेशल डेस्क
सुरकार्ता (इंडोनेशिया) . भारत के पैरा बैडमिंटन खिलाड़ियों ने इंडोनेशिया पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल 2025 में शानदार प्रदर्शन कर देश का नाम रोशन किया।
लखनऊ के दो स्टार खिलाड़ी अबू हुबैदा और शशांक कुमार — ने कई पदक जीतकर न केवल भारत बल्कि उत्तर प्रदेश को भी गौरवान्वित किया।
शशांक कुमार का दमदार प्रदर्शन
भारत के शशांक कुमार ने प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पुरुष एकल वर्ग में रजत पदक, पुरुष युगल में कांस्य, और मिश्रित युगल में कांस्य पदक जीता।
फाइनल मुकाबले में मलेशिया के मुहम्मद इखवान रामली ने शशांक को 21-15, 21-16 से हराया। इसके बावजूद शशांक का खेल आत्मविश्वास और तकनीकी दक्षता से भरपूर रहा, जिसने उन्हें टूर्नामेंट का सितारा बना दिया।

अबू हुबैदा और प्रेम कुमार आले को पुरुष युगल में रजत
लखनऊ के ही अबू हुबैदा (लक्ष्मण पुरस्कार प्राप्त) और उनके जोड़ीदार प्रेम कुमार आले ने पुरुष युगल WH1-WH2 वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक जीता।
भारतीय जोड़ी ने ग्रुप चरण में लगातार जीत दर्ज करते हुए ऑस्ट्रेलिया और थाईलैंड की जोड़ियों को सीधे सेटों में मात दी। सेमीफाइनल में उन्होंने भारतीय जोड़ी मुन्ना खालिद / शशांक कुमार को 21-16, 21-13 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में उनका सामना मलेशिया की जोड़ी नूर अज़वान नूरलान / मुहम्मद इखवान रामली से हुआ, जहाँ भारतीय जोड़ी को 21-18, 21-18 से कड़ी टक्कर के बाद पराजय झेलनी पड़ी।
अबू हुबैदा बोले “अब लक्ष्य स्वर्ण पदक”
चार बार के राष्ट्रीय चैंपियन और उत्तर प्रदेश के सर्वोच्च खेल सम्मान ‘लक्ष्मण पुरस्कार’ से सम्मानित अबू हुबैदा ने कहा:
“इस बार पोडियम पर एक कदम ऊपर पहुँचना बहुत खास है। हमने अपनी गलतियों से सीखा और उन्हें सुधारने के लिए कड़ी मेहनत की। यह रजत पदक हमारे समर्पण और टीमवर्क का परिणाम है। अब हमारा लक्ष्य स्वर्ण पदक है, और हम उस दिशा में लगातार प्रयास कर रहे हैं।”
विश्व रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर भारतीय जोड़ी
अबू हुबैदा और प्रेम कुमार आले वर्तमान में पुरुष युगल WH1-WH2 वर्ग में विश्व रैंकिंग में तीसरे स्थान पर हैं। दोनों ने हाल ही में चाइना पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल 2025 में कांस्य पदक भी जीता था।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
