लखनऊ। लखनऊ मंडल की महिला हैंडबॉल टीम ने मुरादाबाद में गत 19 से 22 दिसंबर तक आयोजित राज्य स्तरीय सीनियर महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन के साथ स्वर्णिम सफलता हासिल की। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित प्रतियोगिता के फाइनल में लखनऊ ने रोमांचक मैच में बस्ती को 24-23 गोल से मात दी।
इस मैच में लखनऊ की लड़कियों ने मध्यांतर में 11-10 की बढ़त हासिल की थी । लखनऊ की जीत में स्वर्णिमा ने सबसे ज्यादा नौ गोल दागे, आरुषी को गोल करने में सफलता मिली।

उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के महासचिव व उत्तर प्रदेश हैंडबॉल संघ के महासचिव डॉ.आनंदेश्वर पाण्डेय ने स्वर्ण पदक विजेता लखनऊ की टीम में शामिल खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने टीम कोच मो.तौहीद को भी बधाई दी। उन्होंने उपविजेता बस्ती को भी शुभकामनाएं दी।
इसके अलावा लखनऊ जिला हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष अनुराग मिश्र अन्नू, सचिव विनीत बिसारिया और लखनऊ मंडल के संयोजक डा.सुमंत पाण्डेय ने भी खिलाड़ियों को बधाई दी। मो.तौहीद वर्तमान में केडी सिंह बाबू स्टेडियम में खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दे रहे है।
लखनऊ मंडल महिला हैंडबॉल टीम
स्वर्णिमा जायसवाल, रेखा यादव, संजू कुमारी, रितु पाल, आरुशी दुबे, प्रियंका कश्यप, रूचि थापा, नीशू वर्मा, सेजल, सौम्या श्रीवास्तव, तमन्ना सोनकर, शिवानी भारती।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
