लखनऊ। अमान खान ने लखनऊ जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित लखनऊ जिला जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता के पहले दिन बालक 600 मीटर में पहला स्थान हासिल किया।
केडी सिंह बाबू स्टेडियम शुरू हुई प्रतियोगिता सोमवार को बालिका 600 मीटर में प्रीति पाल अव्वल रही। आज हुई स्पर्धाओं में बालक अंडर-16 वर्ग के 600 मीटर में अमान खान ने पहला, शिवम कश्यप ने दूसरा व मोहम्मद वसीन ने तीसरा स्थान हासिल किया।
बालिका अंडर-16 वर्ग के 600 मीटर में पहला स्थान प्रीति पाल को मिला जबकि पायल शर्मा दूसरे व रागिनी तीसरे स्थान पर रही।

बालक अंडर-16 शॉटपुट में में अखंड प्रताप पहले स्थान पर रहे. सूफियान हैदर को दूसरा स्थान व अनुज यादव को तीसरा स्थान मिला। बालक अंडर-16 लम्बी कूद ने उदित नारायण ने पहला स्थान हासिल करते हुए बाजी मारी जबकि यश सिंह दूसरे व शिवांशु तीसरे स्थान पर रही। बालिका अंडर-16 लम्बी कूद में दिव्यांशी शर्मा को पहला जबकि पायल शर्मा को दूसरा और अनन्या अग्रवाल को तीसरा स्थान मिला।
प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि राजेंद्र पेंसिया (आईएएस), विशेष सचिव (ग्रामीण विकास) ने खिलाड़ियों से परिचय हासिल कर किया। इस अवसर पर लखनऊ जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव बीआर वरुण व कोषाध्यक्ष नुपुर सिंह सहित मनोज पटेल, कामता सिंह, हलीमुद्दीन, मुकेश, गुरजीत सिंह, विनय सिंह, कन्हैया लाल, चुन्नू भंडारी, शशिकांत सिंह, सुनील शुक्ल, अजीत यादव व अन्य मौजूद थे।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
