Wednesday - 24 December 2025 - 7:07 PM

लखनऊ जिला क्रॉस कंट्री टीम का चयन 27 दिसंबर को

लखनऊ। 60वीं यूपी राज्य क्रॉस कंट्री एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए लखनऊ जिले की एथलेटिक्स टीम के चयन के लिए ट्रायल 27 दिसंबर को केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर सुबह 8:00 बजे से आयोजित किया जाएगा।

लखनऊ जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव बीआर वरुण के अनुसार चयन के लिए 16 साल के लिए उम्र 25.01.2010 से 24.01.2012 के बीच (इवेंट पुरुष/महिला 2 किमी), 18 साल के लिए उम्र 25.01.2008 से 24.01.2010 के बीच (इवेंट पुरुष 6, महिला 4 किमी), 20 साल के लिए उम्र 25.01.2006 से 24.01.2008 के बीच (इवेंट पुरुष 8, महिला 6 किमी) होनी चाहिए।

इसके अलावा 20 साल से ऊपर पुरुष व महिला 10 किमी के लिए भी चयन होगा।

बीआर वरुण ने बताया कि चयन के इच्छुक एथलीट को अपनी एएफआई यूआईडी लेकर आना होगा।

उन्होंने जानकारी दी कि 60वीं यूपी राज्य क्रॉस कंट्री एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन 4 जनवरी 2026 को झांसी में होगा।

इस बारे में अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9415027942 पर संपर्क किया जा सकता है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com