जुबिली न्यूज डेस्क
बहुजन समाज पार्टी (BSP) के मुस्लिम समाज भाईचारा संगठन की आज अहम बैठक आयोजित की जा रही है। इस बैठक की अध्यक्षता पार्टी सुप्रीमो मायावती करेंगी। बैठक आज सुबह 11 बजे लखनऊ स्थित BSP कार्यालय में होगी। इसमें संगठन से जुड़े प्रमुख पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल होंगे।

बैठक में रणनीति पर मंथन की उम्मीद
सूत्रों के मुताबिक, बैठक में पार्टी के भाईचारा समितियों के पुनर्गठन, मुस्लिम समाज में संगठन के विस्तार, और आने वाले चुनावों की रणनीति पर चर्चा हो सकती है।मायावती पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक में संगठन की स्थिति और जनसंपर्क अभियानों की समीक्षा भी करेंगी।
ये भी पढ़ें-Amazon करेगी 30 हजार कर्मचारियों की छंटनी, शशि थरूर बोले….
BSP का मुस्लिम समाज पर फोकस
बीते कुछ समय से BSP ने मुस्लिम वोट बैंक को साधने के लिए विशेष रणनीति बनाई है। मायावती लगातार पार्टी की बैठकों में समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलने पर जोर दे रही हैं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
