Tuesday - 16 December 2025 - 3:42 AM

लखनऊ बनी मंडलीय क्रिकेट की चैंपियन, उन्नाव को 73 रनों से हराया

लखनऊ।  69वीं अंडर-19 मंडलीय क्रिकेट प्रतियोगिता में लखनऊ की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए उन्नाव को 73 रनों से हराकर खिताब अपने नाम किया। प्रतियोगिता का आयोजन सेंटिनियल इंटर कॉलेज और लाला रामस्वरूप शिक्षा संस्थान इंटर कॉलेज, बंथरा के संयोजन में हुआ।
इस आयोजन के संयोजक स्वाप्निल वॉटसन एवं संजय कुमार थे। प्रतियोगिता के मैच मल्टी एक्टिविटी सेंटर और राम कथा मैदान, आशियाना में खेले गए।

इस टूर्नामेंट में लखनऊ, हरदोई, सीतापुर, उन्नाव, रायबरेली और लखीमपुर की टीमों ने भाग लिया।
फाइनल मुकाबला लखनऊ और उन्नाव के बीच खेला गया। दस ओवर के इस मुकाबले में लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट पर 108 रन बनाए। टीम के स्टार खिलाड़ी मोहम्मद जीशान ने सिर्फ 35 गेंदों पर 73 रन की तूफानी पारी खेली, जिसमें 10 चौके और 2 छक्के शामिल थे। उनके अलावा फैज ने 19 रन का योगदान दिया।

उन्नाव की ओर से शुभम और अमन ने एक-एक विकेट हासिल किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए उन्नाव की टीम मात्र 7.5 ओवर में 36 रन पर ऑलआउट हो गई।
लखनऊ के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया — सोनू ने 4 विकेट, जबकि धीरज, पारस और मिराज ने 2-2 विकेट झटके।

मोहम्मद जीशान को उनके दमदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com