लखनऊ। यूपी राज्य स्तरीय बी-एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए लखनऊ की प्रतिनिधि टीम का चयन आगामी 20 जुलाई को किया जाएगा। यह चयन ट्रायल केडी सिंह बाबू स्टेडियम में सुबह 7:30 बजे से आयोजित किया जाएगा।
लखनऊ एथलेटिक्स संघ के सचिव बी.आर. वरुण ने बताया कि ट्रायल में भाग लेने के इच्छुक एथलीटों को समय से पहले पहुंचकर आधार कार्ड के साथ पंजीकरण कराना होगा। ट्रायल में केवल 16 वर्ष या उससे अधिक उम्र के खिलाड़ी ही भाग ले सकेंगे।
वरुण के अनुसार, चयनित एथलीटों की टीम 29 और 30 जुलाई को कुर्सी रोड स्थित स्टेडियम में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय बी-एथलेटिक्स चैंपियनशिप में लखनऊ का प्रतिनिधित्व करेगी।