Saturday - 9 August 2025 - 10:58 PM

2400 करोड़ में बना लखनऊ एयरपोर्ट का नया टर्मिनल T3, बारिश में छत टपकी-टब रखकर रोका पानी

जुबिली स्पेशल डेस्क

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बने अमौसी एयरपोर्ट के नए टर्मिनल T3 की छत पहली ही बारिश में जगह-जगह से टपकने लगी।

पानी से फर्श को बचाने के लिए एयरपोर्ट प्रशासन ने टर्मिनल में जगह-जगह टब रख दिए। इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, जिससे एयरपोर्ट की गुणवत्ता और निर्माण कार्य पर सवाल उठने लगे हैं।

बारिश में यात्रियों को हुई परेशानी

2400 करोड़ रुपये की लागत से बना और इसी साल शुरू हुआ यह नया टर्मिनल, बारिश में एक बार फिर फेल हो गया।

यात्रियों ने बताया कि बोर्डिंग हॉल की तरफ कई जगह छत से पानी तेजी से टपकने लगा। शिकायत के बाद कर्मचारियों ने फौरन टब रखकर पानी इकट्ठा करना शुरू किया, लेकिन तब तक कई जगह फर्श गीला हो गया था।

पहले भी आ चुकी शिकायत

यह पहली बार नहीं है जब T3 की छत से पानी टपकने की खबर आई है। कुछ समय पहले भी ऐसी शिकायत सामने आ चुकी थी।

अब फिर से पानी टपकने की घटना से यात्रियों और आम जनता में नाराज़गी है। सवाल उठ रहे हैं कि इतनी भारी लागत के बावजूद निर्माण की गुणवत्ता क्यों कमजोर रही – क्या यह भ्रष्टाचार का मामला है?

लखनऊ में मौसम का हाल

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार ने बताया कि खाड़ी में बने वेदर सिस्टम की सक्रियता बढ़ने से बारिश हो रही है और यह सिलसिला आने वाले दिनों तक जारी रहेगा।

शुक्रवार शाम तक लखनऊ में औसतन 9 मिमी बारिश दर्ज की गई। बारिश के कारण दिन का तापमान 5.4 डिग्री गिरकर 29.2 डिग्री सेल्सियस और रात का तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहा।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com