Saturday - 13 January 2024 - 10:27 AM

चार दिन से गायब थे प्रेमी युगल, अब सामने आई कहानी

न्यूज़ डेस्क

लखनऊ। लापता प्रेमी युगल की संदिग्ध हालात में शव मिलने से सनसनी फैल गई। दोनों के शव जंगल में पेड़ के नीचे पड़े मिले और दोनों के गले में फंदा कसा हुआ था। पुलिस हत्या-आत्महत्या को लेकर उलझी है।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिवारजन ने कोई तहरीर पुलिस को नहीं दी है। बता दें कि रिश्तेदारी के कारण दोनों के परिवार वाले इस रिश्ते का विरोध कर रहे थे।

ये भी पढ़े: यूपी के 700 सरकारी डॉक्टर गायब, कैसे होगा महामारी से सामना

यूपी के बाराबंकी की कोठी थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव निवासी विशंभर के पुत्र देवेंद्र कुमार वर्मा (18) और लोनीकटरा थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव निवासी राम किशोर वर्मा की पुत्री चांदनी उर्फ रजनी (17) एक दूसरे से प्यार करते थे।

देवेंद्र के पिता विशंभर के मुताबिक आपस में रिश्तेदारी होने के कारण वह लोग इस संबंध के विरोध में थे। कुछ दिन पूर्व ही देवेंद्र कई दिन तक रजनी के घर रहकर आया था।

ये भी पढ़े: अखिलेश ने 2022 जीतने के लिए चल दिया है बड़ा दांव

दोनों घर से चार दिन से लापता थे। दोनों का शव गांव से करीब एक किमी बाहर जंगल में कोटवा गांव के नाले में लगे एक पेड़ के नीचे मिला। चांदनी के गले में दुपट्टे का और देवेंद्र के गले में मफलर का फंदा कसा हुआ था।

खेत जा रहे ग्रामीणों ने शव देख परिजन और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया और फॉरेंसिक टीम पहुंची। टीम ने मिट्टी के सैंपल लिए और फोटो लिए व अन्य साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस ने बताया प्रेम प्रसंग में जान देने का मामला प्रतीत हो रहा है।

दोनों पक्षों से कोई शिकायत नहीं मिली है। प्रेमी युगल की संदिग्ध मौत को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। मौके पर लड़की के परिजन भी नहीं पहुंचे। लापता होने के बाद भी पुलिस को सूचना न देना आदि कारणों से गांव में हत्या की चर्चा भी हो रही है।

पुलिस को आशंका है कि दोनों ने फंदा कसकर पेड़ की डाल की दोनों तरफ लटके, जिससे मफलर टूट गया और दोनों जमीन पर गिर गए, लेकिन दोनों का गला कस गया। पीएम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट हो जाएगा।

ये भी पढ़े: जर्मनी में क्यों फंस गया चेस का बेताज बादशाह

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com